खूबसूरत-टैलेंटेड हैं कुमार विश्वास की दोनों बेटी, एक तो पिता से भी आगे
Hindi

खूबसूरत-टैलेंटेड हैं कुमार विश्वास की दोनों बेटी, एक तो पिता से भी आगे

कुमार विश्वास की बेटी बन रहीं दुल्हन
Hindi

कुमार विश्वास की बेटी बन रहीं दुल्हन

कवि कुमार विश्वास के घर शादी की शहनाई बज रही है। उनकी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा आज अपने मंगेतर बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ शादी 7 फेरे लेंगी।

Image credits: Our own
कुमार विश्वास का परिवार
Hindi

कुमार विश्वास का परिवार

कुमार विश्वास के परिवार में उनकी पत्नी मंजू शर्मा और उनकी दो बेटिया हैं। बेटी बेटी का नाम अग्रता और छोटी बेटी का नाम कुहू है। अग्रता आज शादी कर नई जीवन की शुरूआत करने जा रही हैं।

Image credits: Our own
कुमार विश्वार की टैलेंटेड बेटियां
Hindi

कुमार विश्वार की टैलेंटेड बेटियां

कुमार विश्वास की दोनों बेटियां बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं। छोटी बेटी कुहू ने  लंदन के किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। वह फर्स्ट डिविजन के साथ साइकोलॉजी में बीएससी में पास हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कुमार विश्वार की बड़ी बेटी अग्रता

कुमार विश्वार की बड़ी बेटी अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स भी किया है। उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री भी हासिल की है।

Image credits: Our own
Hindi

अग्रता शर्मा इंग्लैंड में ही रहती?

अग्रता शर्मा फिलहाल इंग्लैंड में ही रहती हैं। वह खुद की कंपनी की मालिकन हैं। अग्रता डिजिटल खिड़कीस नाम की अपनी कंपनी चलाती हैं। अब उनके होने वाले पति भी कारोबारी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कुमार विश्वास को दोनों बेटियों पर गर्व

कुमार विश्वास अक्सर अपनी दोनों बेटी कुहु शर्मा और अग्रता शर्मा के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वह कई बार बता चुके हैं कि मुझे अपने दोनों बेटियों पर बहुत ज्यादा गर्व है।

Image credits: Our own
Hindi

अग्रता शर्मा के इतने फॉलोअर्स

अग्रता शर्मा के इंस्टाग्राम हैंडल @agratasharmma पर 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अपने पिता कुमार विश्वास के कथा के वीडियो भी शेयर करती हैं।

Image credits: Our own

दुल्हन बनीं कुमार बिश्वास की बेटी, कौन हैं दूल्हे राजा-करते क्या काम?

खुद अनपढ़...मजदूरी करके बेटे को बनाया IAS, वुमंस-डे पर दिलचस्प कहानी

Black & White से कलर फुल..देखें शिवराज के बड़े बेटे का प्री-वेडिंग शूट

दुनिया के सबसे बड़े शिव: 6 फीट का तो पैर का अंगूठा, 10 KM दूर से दिखते