कवि कुमार विश्वास के घर शादी की शहनाई बज रही है। उनकी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा आज अपने मंगेतर बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ शादी 7 फेरे लेंगी।
कुमार विश्वास के परिवार में उनकी पत्नी मंजू शर्मा और उनकी दो बेटिया हैं। बेटी बेटी का नाम अग्रता और छोटी बेटी का नाम कुहू है। अग्रता आज शादी कर नई जीवन की शुरूआत करने जा रही हैं।
कुमार विश्वास की दोनों बेटियां बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं। छोटी बेटी कुहू ने लंदन के किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। वह फर्स्ट डिविजन के साथ साइकोलॉजी में बीएससी में पास हैं।
कुमार विश्वार की बड़ी बेटी अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स भी किया है। उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री भी हासिल की है।
अग्रता शर्मा फिलहाल इंग्लैंड में ही रहती हैं। वह खुद की कंपनी की मालिकन हैं। अग्रता डिजिटल खिड़कीस नाम की अपनी कंपनी चलाती हैं। अब उनके होने वाले पति भी कारोबारी हैं।
कुमार विश्वास अक्सर अपनी दोनों बेटी कुहु शर्मा और अग्रता शर्मा के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वह कई बार बता चुके हैं कि मुझे अपने दोनों बेटियों पर बहुत ज्यादा गर्व है।
अग्रता शर्मा के इंस्टाग्राम हैंडल @agratasharmma पर 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अपने पिता कुमार विश्वास के कथा के वीडियो भी शेयर करती हैं।