राजस्थान में कई ऐसे बिजनेसमैन हैं ,जिनका कारोबार विदेश तक फैला है। हुरून रिच द्वारा हाल ही में एक लिस्ट जारी की गई है। लिस्ट में बताया गया है कि राजस्थान में सबसे अमीर कौन है।
राजस्थान में सबसे अमीर संजय अग्रवाल और उनका परिवार है। इनके AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की संपत्ति 12200 करोड़ रुपए है।
हुरून रिच लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम जुगल किशोर वेद और उनके परिवार का है। उनके परिवार की कंपनी पॉलीमेडिकेयर की संपत्ति 8800 करोड़ रुपए है।
इसी तरह हुरून रिच में तीसरे नंबर पर रजत अग्रवाल और उनके परिवार का नाम है। इनकी कंपनी ग्रेविटा इंडिया की कुल संपत्ति 8500 करोड़ रुपए है।
चौथे नंबर पर संजय अग्रवाल और उनके परिवार का नाम है।इनकी कंपनी सेंचुरी फ्लाईबोर्ड्स की कुल संपत्ति 5400 करोड़ रुपए है।
इसी तरह लिस्ट में पांचवा नाम ईश्वर चंद्र एवं उनके परिवार का है। उनकी कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के पास 3400 करोड़ रुपए की संपत्ति है।