राजस्थान के रिच मैन? पैसा इतना कि गिनते-गिनते थक जाएंगे हाथ! जानें कौन
Hindi

राजस्थान के रिच मैन? पैसा इतना कि गिनते-गिनते थक जाएंगे हाथ! जानें कौन

राजस्थान के 5 अमीर बिजनेसमैन
Hindi

राजस्थान के 5 अमीर बिजनेसमैन

राजस्थान में कई ऐसे बिजनेसमैन हैं ,जिनका कारोबार विदेश तक फैला है। हुरून रिच द्वारा हाल ही में एक लिस्ट जारी की गई है। लिस्ट में बताया गया है कि राजस्थान में सबसे अमीर कौन है।

Image credits: Our own
संजय अग्रवाल राजस्थान में सबसे अमीर
Hindi

संजय अग्रवाल राजस्थान में सबसे अमीर

राजस्थान में सबसे अमीर संजय अग्रवाल और उनका परिवार है। इनके AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की संपत्ति 12200 करोड़ रुपए है।

Image credits: Our own
रिच लिस्ट में दूसरे नंबर पर जुगल किशोर वेद
Hindi

रिच लिस्ट में दूसरे नंबर पर जुगल किशोर वेद

हुरून रिच लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम जुगल किशोर वेद और उनके परिवार का है। उनके परिवार की कंपनी पॉलीमेडिकेयर की संपत्ति 8800 करोड़ रुपए है।

Image credits: Our own
Hindi

रजत अग्रवाल-राजस्थान के तीसरे अमीर

इसी तरह हुरून रिच में तीसरे नंबर पर रजत अग्रवाल और उनके परिवार का नाम है। इनकी कंपनी ग्रेविटा इंडिया की कुल संपत्ति 8500 करोड़ रुपए है।

Image credits: Our own
Hindi

संजय अग्रवाल-राजस्थान के चौथे अमीर

चौथे नंबर पर संजय अग्रवाल और उनके परिवार का नाम है।इनकी कंपनी सेंचुरी फ्लाईबोर्ड्स की कुल संपत्ति 5400 करोड़ रुपए है।

Image credits: Our own
Hindi

ईश्वर चंद्र-राजस्थान के पांचवे अमीर

इसी तरह लिस्ट में पांचवा नाम ईश्वर चंद्र एवं उनके परिवार का है। उनकी कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के पास 3400 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image credits: Our own

शाही इमारतों में बंद दरवाजों के पीछा है एक गहरा रहस्य, यहां जाने से आज भी कांपते हैं लोग

खूबसूरत-टैलेंटेड हैं कुमार विश्वास की दोनों बेटी, एक तो पिता से भी आगे

दुल्हन बनीं कुमार बिश्वास की बेटी, कौन हैं दूल्हे राजा-करते क्या काम?

खुद अनपढ़...मजदूरी करके बेटे को बनाया IAS, वुमंस-डे पर दिलचस्प कहानी