राजस्थान के रिच मैन? पैसा इतना कि गिनते-गिनते थक जाएंगे हाथ! जानें कौन
Rajasthan Mar 03 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
राजस्थान के 5 अमीर बिजनेसमैन
राजस्थान में कई ऐसे बिजनेसमैन हैं ,जिनका कारोबार विदेश तक फैला है। हुरून रिच द्वारा हाल ही में एक लिस्ट जारी की गई है। लिस्ट में बताया गया है कि राजस्थान में सबसे अमीर कौन है।
Image credits: Our own
Hindi
संजय अग्रवाल राजस्थान में सबसे अमीर
राजस्थान में सबसे अमीर संजय अग्रवाल और उनका परिवार है। इनके AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की संपत्ति 12200 करोड़ रुपए है।
Image credits: Our own
Hindi
रिच लिस्ट में दूसरे नंबर पर जुगल किशोर वेद
हुरून रिच लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम जुगल किशोर वेद और उनके परिवार का है। उनके परिवार की कंपनी पॉलीमेडिकेयर की संपत्ति 8800 करोड़ रुपए है।
Image credits: Our own
Hindi
रजत अग्रवाल-राजस्थान के तीसरे अमीर
इसी तरह हुरून रिच में तीसरे नंबर पर रजत अग्रवाल और उनके परिवार का नाम है। इनकी कंपनी ग्रेविटा इंडिया की कुल संपत्ति 8500 करोड़ रुपए है।
Image credits: Our own
Hindi
संजय अग्रवाल-राजस्थान के चौथे अमीर
चौथे नंबर पर संजय अग्रवाल और उनके परिवार का नाम है।इनकी कंपनी सेंचुरी फ्लाईबोर्ड्स की कुल संपत्ति 5400 करोड़ रुपए है।
Image credits: Our own
Hindi
ईश्वर चंद्र-राजस्थान के पांचवे अमीर
इसी तरह लिस्ट में पांचवा नाम ईश्वर चंद्र एवं उनके परिवार का है। उनकी कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के पास 3400 करोड़ रुपए की संपत्ति है।