एक फ्रेम में शिवराज की बड़ी बहू, समधी और समधन, तीनों का है गजब स्वैग
Hindi

एक फ्रेम में शिवराज की बड़ी बहू, समधी और समधन, तीनों का है गजब स्वैग

कारोबारी घराने से हैं शिवराज की बहू
Hindi

कारोबारी घराने से हैं शिवराज की बहू

6 मार्च को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय अपनी मंगेतर अमानत बंसल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शिवराज की बड़ी बहू कारोबारी राजघराने से आती हैं।

Image credits: Our own
क्या करते हैं शिवराज सिंह के बड़े समधी
Hindi

क्या करते हैं शिवराज सिंह के बड़े समधी

शिवराज सिंह चौहान के बड़े समधी अनुपम बंसल राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले हैं। वह एक बड़े बिजनेसमैन हैं। अनपम देश की जानी-मानी कंपनी लिबर्टी शू लिमिटेड में बतौर डायरेक्टर हैं।

Image credits: Our own
कौन हैं शिवराज सिंह चौहान की समधन
Hindi

कौन हैं शिवराज सिंह चौहान की समधन

वहीं शिवराज सिंह चौहन की समधन यानि अमानत बंसल की मां रुचिता बंसल भी बिजनेसवुमन हैं। वह कन्फेडरेशन ऑफ वुमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया नाम की एक संस्था चलाती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ऑक्सफोर्ड से पढ़ी हैं शिवराज की बड़ी बहू

वहीं शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू यानि कर्तिकेय की होने वाली दुल्हन अमानत अभी जॉब कर रही हैं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी की है

Image credits: Our own
Hindi

शिवराज की बड़ी बहू हैं क्लासिकल डांसर

बता दें कि अमानत बंसल एक क्लासिकल डांसर भी हैं। वह समय-समय पर भारत नाट्यम करती हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कब मिले थे अमानत और कार्तिकेय

बताया जाता है कि अमानत और कार्तिकेय की पहली मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी। कार्तिकेय ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसल्वेनिया के Carey Law School से एलएलएम की डिग्री हासिल की है।

Image credits: Our own

कौन है यह शख्स जो 22000 करोड़ के बंगले में रहता, सोने-चांदी की दीवारें

अंग्रेजी में डब्बा गोल-8वीं में फेल,कैसे 12000 Cr का मालिक बना ये शख्स

राजस्थान के रिच मैन? पैसा इतना कि गिनते-गिनते थक जाएंगे हाथ! जानें कौन

शाही इमारतों में बंद दरवाजों के पीछा है एक गहरा रहस्य, यहां जाने से आज भी कांपते हैं लोग