6 मार्च को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय अपनी मंगेतर अमानत बंसल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शिवराज की बड़ी बहू कारोबारी राजघराने से आती हैं।
शिवराज सिंह चौहान के बड़े समधी अनुपम बंसल राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले हैं। वह एक बड़े बिजनेसमैन हैं। अनपम देश की जानी-मानी कंपनी लिबर्टी शू लिमिटेड में बतौर डायरेक्टर हैं।
वहीं शिवराज सिंह चौहन की समधन यानि अमानत बंसल की मां रुचिता बंसल भी बिजनेसवुमन हैं। वह कन्फेडरेशन ऑफ वुमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया नाम की एक संस्था चलाती हैं।
वहीं शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू यानि कर्तिकेय की होने वाली दुल्हन अमानत अभी जॉब कर रही हैं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी की है
बता दें कि अमानत बंसल एक क्लासिकल डांसर भी हैं। वह समय-समय पर भारत नाट्यम करती हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।
बताया जाता है कि अमानत और कार्तिकेय की पहली मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी। कार्तिकेय ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसल्वेनिया के Carey Law School से एलएलएम की डिग्री हासिल की है।