राजस्थान में महिलाओं को लेकर धारणा हमेशा से चली आई है कि वह घूंघट में रहकर सिर्फ घर का काम ही संभाल सकती है। लेकिन एक राजस्थानी बहू ने मिसेज यूनिवर्स जीतकर इतिहास रच दिया है।
मिसेज यूनिवर्स जीतने वाली यह महिला राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली एंजिला स्वामी हैं। जिसने थाईलैंड के पटाया में आयोजित मिसेज यूनिवर्स कंपटीशन में पहला स्थान हासिल किया है।
24 से 28 फरवरी तक इस कंपटीशन का आयोजन हुआ था। जिसमें कई देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था। इससे पहले एंजिला पिछले साल मिसेज इंडिया ऑरा ग्लोबल खिताब अपने नाम कर चुकी है।
एंजिला बताती है कि उनकी इस कामयाबी के लिए उनके परिवार ने उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट किया। वह अपने पति हेमंत के साथ नागपुर में रहती है। वहां पर पति एनटीपीसी में नौकरी कर रहे हैं।
एंजिला ने कहा-NTPC में नौकरी करने के बावजूद भी पति ने उन्हें काफी टाइम दिया और उनका हर एक कदम पर साथ दिया। जिसके चलते आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाई है।
एंजिला की बड़ी बेटी वर्तमान में जयपुर में रहकर पढ़ रही है। जबकि उनकी छोटी बेटी उनके साथ नागपुर में रहती है। एंजिला का पीहर और ससुराल दोनों ही बीकानेर में है।
एंजिला की 21 साल पहले उनकी हेमंत के साथ शादी हुई। बचपन से उन्हें मॉडलिंग और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में रुचि थी। लेकिन शादी होने के बाद ऐसा कोई इरादा नहीं था कि अब इस फील्ड में जाना है।
एंजिला ने 2 साल पहले जब इरादा बदला तो खुद को फिजिकल और बाकी तरीके से तैयार किया। रूटीन एक्सरसाइज और डाइटिंग करके खुद को फिट किया और इस मुकाम को हासिल किया।