राजस्थानी बहू बनी Mrs Universe,शादी के 21साल बाद ऐसा करने वाली1st वुमन
Hindi

राजस्थानी बहू बनी Mrs Universe,शादी के 21साल बाद ऐसा करने वाली1st वुमन

राजस्थानी बहू ने जीता मिसेज यूनिवर्स का खिताब
Hindi

राजस्थानी बहू ने जीता मिसेज यूनिवर्स का खिताब

राजस्थान में महिलाओं को लेकर धारणा हमेशा से चली आई है कि वह घूंघट में रहकर सिर्फ घर का काम ही संभाल सकती है। लेकिन एक राजस्थानी बहू ने मिसेज यूनिवर्स जीतकर इतिहास रच दिया है।

Image credits: Our own
थाईलैंड के पटाया में हुआ था इवेंट
Hindi

थाईलैंड के पटाया में हुआ था इवेंट

मिसेज यूनिवर्स जीतने वाली यह महिला राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली एंजिला स्वामी हैं। जिसने थाईलैंड के पटाया में आयोजित मिसेज यूनिवर्स कंपटीशन में पहला स्थान हासिल किया है।

Image credits: Our own
कई देशों की महिलाओं ने लिया था हिस्सा
Hindi

कई देशों की महिलाओं ने लिया था हिस्सा

24 से 28 फरवरी तक इस कंपटीशन का आयोजन हुआ था। जिसमें कई देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था। इससे पहले एंजिला पिछले साल मिसेज इंडिया ऑरा ग्लोबल खिताब अपने नाम कर चुकी है।

Image credits: Our own
Hindi

NTPC में जॉब करते हैं एंजिला के पति

एंजिला बताती है कि उनकी इस कामयाबी के लिए उनके परिवार ने उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट किया। वह अपने पति हेमंत के साथ नागपुर में रहती है। वहां पर पति एनटीपीसी में नौकरी कर रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पति सपोर्ट नहीं करते तो नहीं जीत पाती खिताब

एंजिला ने कहा-NTPC में नौकरी करने के बावजूद भी पति ने उन्हें काफी टाइम दिया और उनका हर एक कदम पर साथ दिया। जिसके चलते आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाई है।

Image credits: Our own
Hindi

दो बेटियों की मां हैं एंजिला

एंजिला की बड़ी बेटी वर्तमान में जयपुर में रहकर पढ़ रही है। जबकि उनकी छोटी बेटी उनके साथ नागपुर में रहती है। एंजिला का पीहर और ससुराल दोनों ही बीकानेर में है।

Image credits: Our own
Hindi

21 साल पहले हुई थी एंजिला की शादी

एंजिला की 21 साल पहले उनकी हेमंत के साथ शादी हुई। बचपन से उन्हें मॉडलिंग और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में रुचि थी। लेकिन शादी होने के बाद ऐसा कोई इरादा नहीं था कि अब इस फील्ड में जाना है।

Image credits: Our own
Hindi

जिला ने 2 साल पहले जब इरादा बदला

एंजिला ने 2 साल पहले जब इरादा बदला तो खुद को फिजिकल और बाकी तरीके से तैयार किया। रूटीन एक्सरसाइज और डाइटिंग करके खुद को फिट किया और इस मुकाम को हासिल किया।

Image credits: Our own

राजस्थान के 5 बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन: यहीं से शिवराज के बेटे की शादी

राजस्थान के इस महल में हैं इतनी खिड़कियां, गिनते-गिनते भूल जाएंगे गिनती

USA की कांफ्रेंस में मिली नजरें और अमेरिकन लड़की बन गई इंडियन दुल्हन

एक फ्रेम में शिवराज की बड़ी बहू, समधी और समधन, तीनों का है गजब स्वैग