कौन है खूबसूरत लेडी IAS, जिसे छोटी सी उम्र में मिला जिदंगी भर का दर्द
Rajasthan Mar 31 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
कहानी IAS अनन्या दास की
जब भी कभी IAS के तलाक की बात आती है तो टीना डाबी का जिक्र जरूर होता है, जिनका डिवोस कश्मीर के IAS अफसर अतहर आमिर खान से हुआ है। ऐसी ही कहानी IAS अनन्या दास की है।
Image credits: Our own
Hindi
UPSC पास कर 16वीं रैंक हासिल की
अनन्या ओडिशा कैडर की IAS अफसर हैं। मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। जो छोटी सी उम्र में तलाक का दर्द झेल चुकी हैं। उन्होंने पहले प्रयास में UPSC पास कर 16वीं रैंक हासिल की
Image credits: Our own
Hindi
अनन्या ने मोहम्मद अब्दाल अख्तर से की शादी
आईएएस बनने के बाद अनन्या ने मोहम्मद अब्दाल अख्तर के साथ 2018 में शादी कर ली थी। लेकिन उनकी यह शादी केवल 3 साल तक पाई और इन्होंने तलाक ले लिया।
Image credits: Our own
Hindi
अनन्या दास का राजस्थान से कनेक्शन
अनन्या दास ने पश्चिम बंगाल में रहकर अपने स्कूल की और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। राजस्थान के पिलानी में बिड़ला इंस्टिट्यूट में इन्होंने टेक्नोलॉजी एंड साइंस में एमएससी भी की।
Image credits: Our own
Hindi
IAS बनने से पहले क्या करती थीं अनन्या
अनन्या ने ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में करीब 8 महीने काम किया और फिर इसके बाद जयपुर की रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में एग्जीक्यूटिव इंटर्न के तौर पर भी 3 महीने तक काम किया।
Image credits: Our own
Hindi
दूसरी जिंदगी शुरू करने का फैसला
तलाक लेने के बाद अनन्या ने भी टीना डाबी की तरह दूसरी जिंदगी शुरू करने का फैसला किया। इन्होंने तलाक के बाद आईएएस ऑफिसर चंचल राणा के साथ शादी की। जो 2014 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।
Image credits: Our own
Hindi
अनन्या के पति का भी हो चुका है तलाक
राणा का भी अनन्या की तरह तलाक हो चुका था। जिन्होंने अपनी पत्नी स्वधा दीप सिंह को तलाक दे दिया था। बरहाल अनन्या और चंचल राणा की शादी को 4 साल हो चुके हैं और दोनों काफी खुश है।