जब भी कभी IAS के तलाक की बात आती है तो टीना डाबी का जिक्र जरूर होता है, जिनका डिवोस कश्मीर के IAS अफसर अतहर आमिर खान से हुआ है। ऐसी ही कहानी IAS अनन्या दास की है।
अनन्या ओडिशा कैडर की IAS अफसर हैं। मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। जो छोटी सी उम्र में तलाक का दर्द झेल चुकी हैं। उन्होंने पहले प्रयास में UPSC पास कर 16वीं रैंक हासिल की
आईएएस बनने के बाद अनन्या ने मोहम्मद अब्दाल अख्तर के साथ 2018 में शादी कर ली थी। लेकिन उनकी यह शादी केवल 3 साल तक पाई और इन्होंने तलाक ले लिया।
अनन्या दास ने पश्चिम बंगाल में रहकर अपने स्कूल की और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। राजस्थान के पिलानी में बिड़ला इंस्टिट्यूट में इन्होंने टेक्नोलॉजी एंड साइंस में एमएससी भी की।
अनन्या ने ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में करीब 8 महीने काम किया और फिर इसके बाद जयपुर की रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में एग्जीक्यूटिव इंटर्न के तौर पर भी 3 महीने तक काम किया।
तलाक लेने के बाद अनन्या ने भी टीना डाबी की तरह दूसरी जिंदगी शुरू करने का फैसला किया। इन्होंने तलाक के बाद आईएएस ऑफिसर चंचल राणा के साथ शादी की। जो 2014 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।
राणा का भी अनन्या की तरह तलाक हो चुका था। जिन्होंने अपनी पत्नी स्वधा दीप सिंह को तलाक दे दिया था। बरहाल अनन्या और चंचल राणा की शादी को 4 साल हो चुके हैं और दोनों काफी खुश है।