ये हैं राणा सांगा के वंशज: अकूत दौलत के मालिक और जीते लग्जरी लाइफ
Hindi

ये हैं राणा सांगा के वंशज: अकूत दौलत के मालिक और जीते लग्जरी लाइफ

मेवाड़ राजघराने की गद्दी मिलेगी
Hindi

मेवाड़ राजघराने की गद्दी मिलेगी

राजस्थान के मेवाड़ राजघराने की परंपरा के अनुसार, पूर्व महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बेटे डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गद्दी उत्सव 2 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।

Image credits: facebook
महाराणा प्रताप और राणा सांगा के वंशज
Hindi

महाराणा प्रताप और राणा सांगा के वंशज

लक्ष्यराज सिंह राजस्थान के पराक्रमी राजपूत शासक और वीर योद्धा महाराणा प्रताप और राणा सांगा के वंशज हैं। वहीं यह राजघराना राणा सांगा पर उठे विवादित बयान को लेकर सुर्खियो में हैं।

Image credits: facebook
मेवाड़ राजपरिवार में गद्दी का उत्सव
Hindi

मेवाड़ राजपरिवार में गद्दी का उत्सव

मेवाड़ राजपरिवार में गद्दी उत्सव एक महत्वपूर्ण परंपरा मानी जाती है, यह न केवल राजपरिवार बल्कि पूरे मेवाड़ अंचल के लिए गौरव और उत्सव का अवसर होता है।

Image credits: facebook
Hindi

ऑस्ट्रेलिया से हैं लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

लक्ष्यराज सिंह ने स्कूली शिक्षा उदयपुर महाराजा मेवाड़ स्कूल, अजमेर के मेयो कॉलेज और मुंबई के जीडी सोमानी कॉलेज से पूरी की है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की।

Image credits: facebook
Hindi

सिटी पैलेस मालिक हैं लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

लक्ष्यराज सिंह उदयपुर में अपने फेमिली बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं। वह एचआर ग्रुप ऑफ होटल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उनकी होटल का नाम उदयपुर की सिटी पैलेस है।

Image credits: facebook
Hindi

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के पास कितनी संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लक्ष्यराज सिंह के पास करीब 10000 करोड़ की प्रॉपर्टी है। वह अपनी फाइव स्टार होटल से हर साल करोड़ों रुपए की इनकम करते हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

कौन हैं लक्ष्यराज सिंह की पत्नी

लक्ष्यराज की पत्नी ओडिशा के बालांगीर के पूर्व रियासत राजा कनकवर्द्धन सिंह देव और संगीता सिंह की इकलौती बेटी हैं निवृत्ति कुमारी देव हैं। जिनसे उनकी शादी 21 जनवरी 2014 को हुई थी। 

Image credits: facebook

कौन है खूबसूरत लेडी IAS, जिसे छोटी सी उम्र में मिला जिदंगी भर का दर्द

5 बेटों के लिए पिता ने बनवाए 5 महल, बनने में लगे 60 साल...छिपा रहस्य

गांव की खूबसूरत बेटी बनेगी Miss World? पूरे भारत को सुंदरता पर गर्व

क्या बाबर क्या औरंगजेब-इस योद्धा से सब कांपते, सिर कटा तो धड़ से लड़े