कौन है ये शख्स? छोटी सी बात पर तुड़वा दिया अपना 102 कमरों का महल
Hindi

कौन है ये शख्स? छोटी सी बात पर तुड़वा दिया अपना 102 कमरों का महल

राजा ने 102 कमरों का महल तुड़वा दिया
Hindi

राजा ने 102 कमरों का महल तुड़वा दिया

राजस्थान में कई दशकों तक राजाओं का राज रहा। इनमें  अलवर के महाराज जयसिंह का नाम हमेशा नवाबी ठाठ के लिए जाना जाता था। इन्होंने जरा सी बात पर अपना 102 कमरों का महल तुड़वा दिया था।

Image credits: Our own
टाइटैनिक की तरह बनवा रहे थे महल
Hindi

टाइटैनिक की तरह बनवा रहे थे महल

महाराज जयसिंह ने अलवर में टाइटैनिक जहाज की तर्ज पर टाइटेनिक महल बनवाया था। जिसे वर्तमान समय में मोती डूंगरी के नाम से पहचाना जाता है। अलवर शहर में 1928 तक राजा इसी महल में रहते थे।

Image credits: Our own
महल को राजा ने शापित समझ लिया था
Hindi

महल को राजा ने शापित समझ लिया था

राजा ने इस महल को तैयार करने के लिए जहाज के जरिए यूरोप से कच्चा माल मंगवाया था। लेकिन बीच रास्ते में  जहाज डूब गया। इस बात को शापित समझ लिया और राजा ने महल को तुड़वा दिया।

Image credits: Our own
Hindi

उस समय 4 लाख में बना था वो महल

बता दें कि उस जमाने में चार लाख की लागत से महल बना था, जो आज के समय में कई करोड़ की वैल्यू रखते हैं। इसके बाद राजा ने अपने लिए जय विलास महल, अलवर सिटी पैलेस जैसे कई महल बनवाए।

Image credits: Our own
Hindi

फिजूलखर्ची वाले राजा थे जय सिंह

यह राजस्थान के इकलौते ऐसे राजा थे जो जी में आए वही करते थे। फिर चाहे उसके लिए कितनी ही कीमत क्यों न चुकानी पड़े। वह फिजूलखर्ची के लिए भी जाने जाते थे।

Image credits: Our own
Hindi

राजा जयसिंह के कई चर्चित किस्से

राजा जयसिंह के ऐसे कई किस्से हैं, जिन्होंने अपनी आन-बान और शान के लिए कई फैसले लिए जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।

Image credits: Our own

Ghibli इमेज में कितना सुंदर दिखती है Pink City, 7 तस्वीर खुश कर देंगी

क्या सचिन पायलट करने जा रहे दूसरी शादी, लेडी सरपंच ने खोले दिल के राज

पति की लंबी उम्र के लिए 16 दिन तक की पूजा, अंतिम दिन पत्नी को मार डाला

ये हैं राणा सांगा के वंशज: अकूत दौलत के मालिक और जीते लग्जरी लाइफ