ये असली स्वर्ग: शिमला-मनाली भी इसके आगे फेल, घूमने का खर्चा भी सबसे कम
Hindi

ये असली स्वर्ग: शिमला-मनाली भी इसके आगे फेल, घूमने का खर्चा भी सबसे कम

इस हिल स्टेशन के आगे सब फीके...
Hindi

इस हिल स्टेशन के आगे सब फीके...

जब बात राजस्थान में किसी हिल स्टेशन पर घूमने की आती है तो माउंट आबू का ख्याल आता है। लेकिन क्या राजस्थान में एक ऐसा हिल स्टेशन और है जिसके आगे  हिमाचल प्रदेश के नजारे भी फीके हैं

Image credits: Our own
राजसमंद जिले के देवगढ़ इलाके में...
Hindi

राजसमंद जिले के देवगढ़ इलाके में...

इस हिल स्टेशन का नाम गोरम घाट है। जो राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ इलाके के काचबली गांव के पास है। यहां पहाड़ों के बीच से रेलवे ट्रैक निकलता है। जो करीब 100 साल पुराना है।

Image credits: Our own
172 रेलवे पुल से होकर गुजरती है ट्रेन
Hindi

172 रेलवे पुल से होकर गुजरती है ट्रेन

जब आप इस ट्रेन में सफर करते हैं तो चारों ओर हरियाली से भरे पहाड़ नजर आएंगे। इस रूट पर दो बड़ी सुरंगे और 172 छोटे और बड़े रेलवे पुल से ट्रेन होकर गुजरती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

'बादलों के बीच से निकल रही हो ट्रेन'

मानसून के दौरान जब ज्यादातर समय बादल छाए रहते हैं तो इस रेलवे ट्रैक और पहाड़ियों के आसपास बादलों का डेरा लग जाता है। ऐसा लगता है जैसे बादलों के बीच से ट्रेन निकल रही हो।

Image credits: Our own
Hindi

गौरम घाट बन रहा अब मौत का प्वाइंट

कुछ लोग इस जगह लापरवाही भी बरतने लगे हैं। जो रेलवे पुल पर फोटो खिंचवाने के चक्कर में कई बार अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। पिछले सालों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कम खर्चे में सबसे शानदार जगह घूमें

बता दें कि अगर आप समर सीजन में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गौरम  घाट जरूर जाएं। यहां ना तो भीड़ होती है और ना ही ज्यादा खर्चा आता है।

Image credits: Our own

कौन है ये शख्स? छोटी सी बात पर तुड़वा दिया अपना 102 कमरों का महल

Ghibli इमेज में कितना सुंदर दिखती है Pink City, 7 तस्वीर खुश कर देंगी

क्या सचिन पायलट करने जा रहे दूसरी शादी, लेडी सरपंच ने खोले दिल के राज

पति की लंबी उम्र के लिए 16 दिन तक की पूजा, अंतिम दिन पत्नी को मार डाला