जब बात राजस्थान में किसी हिल स्टेशन पर घूमने की आती है तो माउंट आबू का ख्याल आता है। लेकिन क्या राजस्थान में एक ऐसा हिल स्टेशन और है जिसके आगे हिमाचल प्रदेश के नजारे भी फीके हैं
इस हिल स्टेशन का नाम गोरम घाट है। जो राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ इलाके के काचबली गांव के पास है। यहां पहाड़ों के बीच से रेलवे ट्रैक निकलता है। जो करीब 100 साल पुराना है।
जब आप इस ट्रेन में सफर करते हैं तो चारों ओर हरियाली से भरे पहाड़ नजर आएंगे। इस रूट पर दो बड़ी सुरंगे और 172 छोटे और बड़े रेलवे पुल से ट्रेन होकर गुजरती हैं।
मानसून के दौरान जब ज्यादातर समय बादल छाए रहते हैं तो इस रेलवे ट्रैक और पहाड़ियों के आसपास बादलों का डेरा लग जाता है। ऐसा लगता है जैसे बादलों के बीच से ट्रेन निकल रही हो।
कुछ लोग इस जगह लापरवाही भी बरतने लगे हैं। जो रेलवे पुल पर फोटो खिंचवाने के चक्कर में कई बार अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। पिछले सालों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
बता दें कि अगर आप समर सीजन में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गौरम घाट जरूर जाएं। यहां ना तो भीड़ होती है और ना ही ज्यादा खर्चा आता है।