अब BMW से घूमें जयपुर, लंच के बिल के बराबर आएगा कार से घूमने का खर्च
Rajasthan Apr 14 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
अब घर बैठे आएगी लग्जरी कार
जयपुर घूमना हो या शादी-ब्याह जैसे खास मौकों पर गाड़ी की जरूरत हो, अब किराए पर कार लेना आसान हो गया है। मोबाइल ऐप्स और ऑनलाइन बुकिंग की मदद से अब घर बैठे कार आ जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
कब बजट में आराम से घूमें जयपुर
जयपुर में Zoomcar, Revv, Myles जैसी कंपनियां सेल्फ-ड्राइव और ड्राइवर के साथ कार रेंट पर देती हैं। बजट के अनुसार कार उपलब्ध कराती हैं। जिससे आप आराम से पिंक सिटी घूम सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर घूमने का कितना लगता है किराया
सेडान कार जैसे Swift Dzire का रेंट 800 से 1500 हजार से प्रति दिन है।
SUV कार 1500 से 2500 और लक्जरी गाड़ियां जैसे Innova Crysta या BMW 3000 से 8000 प्रति दिन की रेंज में मिलती हैं।
Image credits: social media
Hindi
क्या चाहिए होता है दस्तावेज में?
कार बुकिंग के लिए आपके पास-ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड जरूरी होता है। कार लेते वक्त वीडियो बनाना या फोटोज लेना भी जरूरी है ताकि बाद में कोई अन्य चार्ज ना देना पड़े।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर कार से घूमते वक्त क्या खास ध्यान रखें
फ्यूल चार्ज आमतौर पर अलग से देना होता है टोल टैक्स और पेनाल्टी चार्ज अतिरिक्त होते हैं लेट रिटर्न पर एक्स्ट्रा शुल्क देना पड़ सकता है।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर घूमने में नहीं होगा ज्यादा पैसा खर्च
आप जयपुर आने की सोच रहे हैं या शहर में एक-दो दिन के लिए कार चाहिए, तो किराए की कार एक स्मार्ट और किफायती विकल्प बन चुकी है। जिसके लिए आपको एक दिन में 3 से 8 हजार खर्च करने होंगे।