जयपुर घूमना हो या शादी-ब्याह जैसे खास मौकों पर गाड़ी की जरूरत हो, अब किराए पर कार लेना आसान हो गया है। मोबाइल ऐप्स और ऑनलाइन बुकिंग की मदद से अब घर बैठे कार आ जाएगी।
जयपुर में Zoomcar, Revv, Myles जैसी कंपनियां सेल्फ-ड्राइव और ड्राइवर के साथ कार रेंट पर देती हैं। बजट के अनुसार कार उपलब्ध कराती हैं। जिससे आप आराम से पिंक सिटी घूम सकते हैं।
कार बुकिंग के लिए आपके पास-ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड जरूरी होता है। कार लेते वक्त वीडियो बनाना या फोटोज लेना भी जरूरी है ताकि बाद में कोई अन्य चार्ज ना देना पड़े।
फ्यूल चार्ज आमतौर पर अलग से देना होता है टोल टैक्स और पेनाल्टी चार्ज अतिरिक्त होते हैं लेट रिटर्न पर एक्स्ट्रा शुल्क देना पड़ सकता है।
आप जयपुर आने की सोच रहे हैं या शहर में एक-दो दिन के लिए कार चाहिए, तो किराए की कार एक स्मार्ट और किफायती विकल्प बन चुकी है। जिसके लिए आपको एक दिन में 3 से 8 हजार खर्च करने होंगे।