अजमेर के टॉप 5 स्कूल: कितनी है फीस और कैसे मिलता है एडमिशन
Rajasthan Apr 15 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
1. मेयो कॉलेज, अजमेर
प्रवेश प्रक्रिया: कॉमन एप्टीट्यूड एनालिसिस और उपलब्ध सीटों के आधार पर
वार्षिक फीस: 10,53,000 प्रवेश शुल्क: 2,50,000
caution money 5,26,500
IT fee: 42,000
अन्य: 80,000
ड्रेस-25,000
Image credits: social media
Hindi
2. मयूर स्कूल, अजमेर
प्रवेश प्रक्रिया: नर्सरी से XII तक के लिए आवेदन लिए जाते हैं।
एडमिशन के लिए विद्यालय की वेबसाइट पर विवरण उपलब्ध है।
फीस संरचना: विद्यालय की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
Image credits: social media
Hindi
4. सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजमेर
एडमिशन: इंटरव्यू के आधार पर होता है।
फीस : कक्षा I-V: 38,420 (वार्षिक)
कक्षा VI-VIII: 44,770 कक्षा IX-X: 49,950
कक्षा XI-XII: ₹65,900 (वार्षिक) वेबसाइट:
Image credits: social media
Hindi
मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, अजमेर
प्रवेश प्रक्रिया: कक्षा IX तक के लिए CAA और कक्षा X के बोर्ड परिणाम के आधार पर
फीस वार्षिक : 9,67,000 प्रवेश शुल्क: 2,50,000 (एक बार)
caution amount: 4,83,500
IT शुल्क: ₹42,000
Image credits: social media
Hindi
5. महेश्वरी पब्लिक स्कूल, अजमेर
प्रवेश प्रक्रिया: स्कूल की सीटों पर आधारित
फीस कक्षा I-II: 39,450 (वार्षिक)
कक्षा III-V: ₹41,940
कक्षा VI-VIII: ₹46,410
IX-X: ₹48,930
कक्षा XI-XII (साइंस): ₹62,130 (वार्षिक)
Image credits: Our own
Hindi
अजमेर में यह भी टॉप क्लास के स्कूल
अजमेर में इन पांच के अलावा और भी कई अच्छे स्कूल हैं। जिनका रिजल्ट 100 प्रतिशत बनता हैं। जैसे- रयान इंटरनेशनल स्कूल, नारायन ई-टेक्नो स्कूल, सेंट स्टीफेंस और महाराजा आदि…