Hindi

अजमेर के टॉप 5 स्कूल: कितनी है फीस और कैसे मिलता है एडमिशन

Hindi

1. मेयो कॉलेज, अजमेर

  • प्रवेश प्रक्रिया: कॉमन एप्टीट्यूड एनालिसिस और उपलब्ध सीटों के आधार पर 
  •  वार्षिक फीस: 10,53,000 प्रवेश शुल्क: 2,50,000 
  • caution money 5,26,500
  • IT fee: 42,000 
  • अन्य: 80,000 
  • ड्रेस-25,000 
Image credits: social media
Hindi

2. मयूर स्कूल, अजमेर

  • प्रवेश प्रक्रिया: नर्सरी से XII तक के लिए आवेदन लिए जाते हैं।
  •  एडमिशन के लिए विद्यालय की वेबसाइट पर विवरण उपलब्ध है। 
  • फीस संरचना: विद्यालय की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
Image credits: social media
Hindi

4. सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजमेर

  • एडमिशन: इंटरव्यू के आधार पर होता है। 
  • फीस : कक्षा I-V: 38,420 (वार्षिक)
  •  कक्षा VI-VIII: 44,770 कक्षा IX-X: 49,950 
  • कक्षा XI-XII: ₹65,900 (वार्षिक) वेबसाइट:
Image credits: social media
Hindi

मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, अजमेर

  • प्रवेश प्रक्रिया: कक्षा IX तक के लिए CAA और  कक्षा X के बोर्ड परिणाम के आधार पर 
  •  फीस वार्षिक : 9,67,000 प्रवेश शुल्क: 2,50,000 (एक बार) 
  • caution amount: 4,83,500 
  • IT शुल्क: ₹42,000 
Image credits: social media
Hindi

5. महेश्वरी पब्लिक स्कूल, अजमेर

  • प्रवेश प्रक्रिया: स्कूल की सीटों पर  आधारित
  •  फीस कक्षा I-II: 39,450 (वार्षिक)
  •  कक्षा III-V: ₹41,940 
  • कक्षा VI-VIII: ₹46,410 
  •  IX-X: ₹48,930 
  • कक्षा XI-XII (साइंस): ₹62,130 (वार्षिक) 
Image credits: Our own
Hindi

अजमेर में यह भी टॉप क्लास के स्कूल

अजमेर में इन पांच के अलावा और भी कई अच्छे स्कूल हैं। जिनका रिजल्ट 100 प्रतिशत बनता हैं। जैसे- रयान इंटरनेशनल स्कूल, नारायन ई-टेक्नो स्कूल, सेंट स्टीफेंस और महाराजा आदि…

Image credits: Our own

वो 5 शहर...जहां 50 डिग्री पार तापमान, यहां रहना यानी मौत को दावत देना

अब BMW से घूमें जयपुर, लंच के बिल के बराबर आएगा कार से घूमने का खर्च

जयपुर के लग्जरी वॉटर पार्क, 300 रुपए में रेन डांस से लेकर फुल एन्जॉय

राजस्थान के शाही होटल में 2 दिन 3 रात का पैकेज, राजा जैसा होता वेलकम