Hindi

कौन हैं छवि राजावत जिनके पार्टी में शामिल होने से खुश हैं भाजपाई

Hindi

टोंक जिले से सरपंच हैं छवि राजावत

टोंक जिल के टोंक विधानसभा सीट में आने वाले सोढ़ा गांव की सरपंच है। यहां से दो बार सरपंच रह चुकी है। यहां इनका अच्छा होल्ड है।

Image credits: social media
Hindi

बीजेपी कर रही छवि राजावत को सपोर्ट

इस बार छवि राजावत भले ही बीजेपी के सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ रही हैं लेकिन पार्टी इनको पूरा सपोर्ट कर रही है।

Image credits: social media
Hindi

देश की पहली MBA सरपंच हैं छवि राजावत

छवि राजावत केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश की इकलौती महिला सरपंच हैं जिन्होंने एमबीए किया हुआ है। छवि ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी की है।

Image credits: social media
Hindi

छवि राजावत की ग्राउंड कनेक्टिविटी मजबूत

छवि राजावत अपनी ग्राम पंचायत तक ही सीमित नहीं हैं। वह टोंक के कई आयोजनों में भी शामिल होती हैं। ऐसे में इनकी ग्राउंड कनेक्टिविटी भी काफी बेहतर है।

Image credits: Our own
Hindi

भाजपा ने खुद छवि को चुनाव लड़ाने की तैयारी की

राजनीतिक जानकारों की माने तो भाजपा ने खुद छवि को टोंक से चुनाव लड़वाने की तैयारी की है। हालांकि इन्हें टिकट न देने के पीछे बड़ा कारण यह है कि इनके साथ पार्टी का नाम न जुड़े।

Image credits: socail media
Hindi

छवि राजावत के सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स

छवि राजावत के सोशल मीडिया पर भी काफी फॉलोअर्स हैं। छवि केवल अपनी ग्राम पंचायत ही नहीं बल्कि पूरे टोंक में जागरूकता के कई अभियान चलाती हैं।

Image credits: Our own

राजस्थान की इस महिला आईएएस ने बताया बेटे का नाम, शेयर की तस्वीरें

देश की सबसे खूबसूरत राजकुमारी:16 साल में बनीं दुल्हन-विदेश तक चर्चा

रूप चौदस पर वो खूबसूरत IAS अफसर, जो काम और ब्यूटी दोनों में नंबर-1

क्या है राजस्थान के किराड़ू मंदिर का रहस्य, जानकर चौंक जाएंगे आप