टोंक जिल के टोंक विधानसभा सीट में आने वाले सोढ़ा गांव की सरपंच है। यहां से दो बार सरपंच रह चुकी है। यहां इनका अच्छा होल्ड है।
इस बार छवि राजावत भले ही बीजेपी के सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ रही हैं लेकिन पार्टी इनको पूरा सपोर्ट कर रही है।
छवि राजावत केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश की इकलौती महिला सरपंच हैं जिन्होंने एमबीए किया हुआ है। छवि ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी की है।
छवि राजावत अपनी ग्राम पंचायत तक ही सीमित नहीं हैं। वह टोंक के कई आयोजनों में भी शामिल होती हैं। ऐसे में इनकी ग्राउंड कनेक्टिविटी भी काफी बेहतर है।
राजनीतिक जानकारों की माने तो भाजपा ने खुद छवि को टोंक से चुनाव लड़वाने की तैयारी की है। हालांकि इन्हें टिकट न देने के पीछे बड़ा कारण यह है कि इनके साथ पार्टी का नाम न जुड़े।
छवि राजावत के सोशल मीडिया पर भी काफी फॉलोअर्स हैं। छवि केवल अपनी ग्राम पंचायत ही नहीं बल्कि पूरे टोंक में जागरूकता के कई अभियान चलाती हैं।