कौन हैं छवि राजावत जिनके पार्टी में शामिल होने से खुश हैं भाजपाई
Rajasthan Nov 11 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:Our own
Hindi
टोंक जिले से सरपंच हैं छवि राजावत
टोंक जिल के टोंक विधानसभा सीट में आने वाले सोढ़ा गांव की सरपंच है। यहां से दो बार सरपंच रह चुकी है। यहां इनका अच्छा होल्ड है।
Image credits: social media
Hindi
बीजेपी कर रही छवि राजावत को सपोर्ट
इस बार छवि राजावत भले ही बीजेपी के सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ रही हैं लेकिन पार्टी इनको पूरा सपोर्ट कर रही है।
Image credits: social media
Hindi
देश की पहली MBA सरपंच हैं छवि राजावत
छवि राजावत केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश की इकलौती महिला सरपंच हैं जिन्होंने एमबीए किया हुआ है। छवि ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी की है।
Image credits: social media
Hindi
छवि राजावत की ग्राउंड कनेक्टिविटी मजबूत
छवि राजावत अपनी ग्राम पंचायत तक ही सीमित नहीं हैं। वह टोंक के कई आयोजनों में भी शामिल होती हैं। ऐसे में इनकी ग्राउंड कनेक्टिविटी भी काफी बेहतर है।
Image credits: Our own
Hindi
भाजपा ने खुद छवि को चुनाव लड़ाने की तैयारी की
राजनीतिक जानकारों की माने तो भाजपा ने खुद छवि को टोंक से चुनाव लड़वाने की तैयारी की है। हालांकि इन्हें टिकट न देने के पीछे बड़ा कारण यह है कि इनके साथ पार्टी का नाम न जुड़े।
Image credits: socail media
Hindi
छवि राजावत के सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स
छवि राजावत के सोशल मीडिया पर भी काफी फॉलोअर्स हैं। छवि केवल अपनी ग्राम पंचायत ही नहीं बल्कि पूरे टोंक में जागरूकता के कई अभियान चलाती हैं।