Hindi

क्या है राजस्थान के किराड़ू मंदिर का रहस्य, जानकर चौंक जाएंगे आप

Hindi

किराड़ू मंदिर में आने वालों की लगती है भीड़

राजस्‍थान के बाड़मेर जिले में स्थित है यह अनोखा किराड़ू मंदिर। इस मंदिर से जुड़ी रोचक कहानियों के चलते इस मंदिर में आने वालों की भीड़ लगती है।

Image credits: social media
Hindi

सूरज ढलने के मंदिर में हो जाता है सन्नाटा

राजस्थान के इस प्रसिद्ध किराड़ू मंदिर में सूरज ढलने के बाद कोई नहीं रुकता है। 

Image credits: social media
Hindi

मंदिर में रात रुकने वाला बन जाता है पत्थर की मूरत

राजस्थान के किराड़ू मंदिर के लिए कहा जाता है कि जो भी यहां दिन ढलने के बाद या रात में रुकता है वह पत्थर की मूरत बन जाता है।

Image credits: social media
Hindi

किराड़ू मंदिर को कहते हैं 'राजस्थान का खजुराहो'

किराड़ू मंदिर "राजस्थान का खजुराहो' के नाम से प्रसिद्ध है। यहां दीवारों पर उकेरी गईं आकृतियां खजुराहो मंदिर के जैसी ही हैं।

Image credits: social media
Hindi

सदियों पहले किराड़ू मंदिर का नाम 'किराट कूप' था

सैकड़ों साल पहले यह मंदिर 'किराट कूप' के नाम प्रसिद्ध था। मंदिर की 5 शृंखलाएं हैं। इनमें शिव मंदिर और विष्‍णु मंदिर ही अब बचे हैं बाकी तीन खंडहर बन चुके हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पत्थर की मूरत बनने की चर्चा के पीछे ये कहानी

कहते हैं यहां बीमार शिष्‍य की एक महिला ने मदद की थी। साधु ने महिला को गांव छोड़ने और पलटकर पीछे न देखने को कहा था, पर वह पलट गई और पत्‍थर की बन गईं। तब से यहां रात कोई नहीं रुकता।

Image credits: social media
Hindi

किराड़ू मंदिर प्रशासन भी लोगों को रात नहीं रुकने देता

किराड़ू मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्ड और मंदिर प्रशासन कर्मचारी किसी को दिन ढलने के बाद रुकने नहीं देते। खुद भी मंदिर परिसर से बाहर चले जाते हैं।

Image Credits: social media