गणपति प्लाजा के रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स में बने अति संवेदनशील लॉकर्स को शुक्रवार को इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट की टीम तोड़ रही है।
गणपति प्लाजा के लॉकर्स से अब तक इनकम टैक्स विभाग की टीम ने 7 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया है। इसकी जांच की जा रही है।
गणपति के लॉकर्स से अभी तक खोले गए लॉकर्स में से आयकर विभाग की टीम को करीब 12 किलो सोने के आभूषण भी मिले हैं।
जयपुर के गणपति प्लाजा में कुल 1100 लॉकर्स हैं जिन्हें आईटी टीम बारी-बारी खोलकर देख रही है। कई गुमनाम लॉकर्स भी इसमें पाए गए हैं।
भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने गणपति प्लाजा स्थित लॉकर्स में करीब 500 करोड़ रुपये तक काला धन होने की शिकायत की थी।
राजस्थान के इन नेताओं के पास करोड़ों की ज्वैलरी, जानकर चौंक जाएंगे
अरबपति घराने की बहू बनी यह खूबसूरत लड़की, शादी में पहुंचे मुकेश अंबानी
अशोक गहलोत के चुनाव लड़ने पर क्यों मंडरा रहे संकट के बादल?
भारत का सबसे महंगा होटल! 15 लाख तक किराया, अमिताभ-एलन मास्क भी रुके