Rajasthan

गणपति प्लाजा के लॉकर्स में आईटी टीम को मिला कुबेर का खजाना

Image credits: social media

गणपति प्लाजा के रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स बने लॉकर्स तोड़ा जा रहे

गणपति प्लाजा के रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स में बने अति संवेदनशील लॉकर्स को शुक्रवार को इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट की टीम तोड़ रही है।

Image credits: social media

अब तक लॉकर्स से 7 करोड़ से अधिक कैश बरामद

गणपति प्लाजा के लॉकर्स से अब तक इनकम टैक्स विभाग की टीम ने 7 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया है। इसकी जांच की जा रही है।

Image credits: socail media

लॉकर्स से अब तक 12 किलो सोने के आभूषण भी मिले

गणपति के लॉकर्स से अभी तक खोले गए लॉकर्स में से आयकर विभाग की टीम को करीब 12 किलो सोने के आभूषण भी मिले हैं। 

Image credits: social media

गणपति प्लाजा में कुल 11 लॉकर हैं

जयपुर के गणपति प्लाजा में कुल 1100 लॉकर्स हैं जिन्हें आईटी टीम बारी-बारी खोलकर देख रही है। कई  गुमनाम लॉकर्स भी इसमें पाए गए हैं। 

Image credits: social media

भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने की थी लॉकर्स में काला धन होने की शिकायत

भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने गणपति प्लाजा स्थित लॉकर्स में करीब 500 करोड़ रुपये तक काला धन होने की शिकायत की थी।

Image credits: social media