Hindi

अरबपति परिवार की बहू बनी यह खूबसूरत लड़की, शादी में पहुंचे अंबानी

Hindi

2015 की पूर्व फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड अदिति आर्य

यह खूबसूरत गर्ल 2015 की पूर्व फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड अदिति आर्य हैं। इन्होंने मंगलवार को बैंकर कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक के बेटे जय कोटक से शादी की।

Image credits: social media
Hindi

मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई शादी

कारोबारी उदय कोटक के बेटे की यह शाही शादी मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुई है। शादी की सारी रस्में उदयपुर में हुई।

Image credits: social media
Hindi

मुकेश अबानी परिवार समेत पहुंचे

मुकेश अबानी एंड फेमली के अलावा, बिजनेस जगत के तमाम अरबपति शादी समारोह में शामिल हुए।

Image credits: social media
Hindi

जय कोटक भी पिता की तरह बैंकर

दोंनो ने इसी साल मई में सगाई की थी और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जय कोटक भी पिता की तरह बैंकर हैं।

Image credits: social media
Hindi

जय कोटक हार्वड यूनिवर्सिटी से ग्रेज्यूएट

अदिति मॉडल हैं। वे गुरुग्राम की रहने वाली हैं। उन्होनें फेमिना मिस इंडिया 2015 का खिताब जीता था। जय कोटक हार्वड यूनिवर्सिटी से ग्रेज्यूएट हैं।

Image credits: social media
Hindi

गुरुग्राम की रहने वाली हैं अदिति

इस हाइ प्रोफाइल शादी में अदिति के परिवार वाले और खास दोस्तों ने भी शिरकत की। सोशल मीडिया पर अदिति और जय की तस्वीरें वारयल हैं।

Image credits: social media

अशोक गहलोत के चुनाव लड़ने पर क्यों मंडरा रहे संकट के बादल?

भारत का सबसे महंगा होटल! 15 लाख तक किराया, अमिताभ-एलन मास्क भी रुके

दिवाली पर मिलावट: 5 आसान टिप्स से घर में कीजिए नकली दूध की पहचान

9 महिला नेता जो राजस्थान चुनाव का बदल सकती हैं रुख