अरबपति परिवार की बहू बनी यह खूबसूरत लड़की, शादी में पहुंचे अंबानी
Rajasthan Nov 09 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:GOOGLE
Hindi
2015 की पूर्व फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड अदिति आर्य
यह खूबसूरत गर्ल 2015 की पूर्व फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड अदिति आर्य हैं। इन्होंने मंगलवार को बैंकर कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक के बेटे जय कोटक से शादी की।
Image credits: social media
Hindi
मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई शादी
कारोबारी उदय कोटक के बेटे की यह शाही शादी मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुई है। शादी की सारी रस्में उदयपुर में हुई।
Image credits: social media
Hindi
मुकेश अबानी परिवार समेत पहुंचे
मुकेश अबानी एंड फेमली के अलावा, बिजनेस जगत के तमाम अरबपति शादी समारोह में शामिल हुए।
Image credits: social media
Hindi
जय कोटक भी पिता की तरह बैंकर
दोंनो ने इसी साल मई में सगाई की थी और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जय कोटक भी पिता की तरह बैंकर हैं।
Image credits: social media
Hindi
जय कोटक हार्वड यूनिवर्सिटी से ग्रेज्यूएट
अदिति मॉडल हैं। वे गुरुग्राम की रहने वाली हैं। उन्होनें फेमिना मिस इंडिया 2015 का खिताब जीता था। जय कोटक हार्वड यूनिवर्सिटी से ग्रेज्यूएट हैं।
Image credits: social media
Hindi
गुरुग्राम की रहने वाली हैं अदिति
इस हाइ प्रोफाइल शादी में अदिति के परिवार वाले और खास दोस्तों ने भी शिरकत की। सोशल मीडिया पर अदिति और जय की तस्वीरें वारयल हैं।