Hindi

भारत का सबसे महंगा होटल! 15 लाख तक किराया, अमिताभ-एलन मास्क भी रुके

Hindi

दुनियाभर से आते हैं लोग

जयपुर की दीवाली देखने दुनियाभर से लोग आते हैं। अधिकतर होटल बुक हो चुकी हैं। इसी बीच जानिए राजस्थान के ऐसे होटल के बारे में जहां एक रात ठहरने का अधिकतम किराया 14 लाख हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे पहुंचे देश के सबसे महंगे होटल में....

दुनियाभर में अपनी लग्जरी के लिए मशहूर यह 7 स्टार होटल 'द राज पैलेस' है। यह होटल जयपुर एयरपोर्ट से करीब 13 किलोमीटर और रेलवे स्टेशन से करीब 8 किलोमीटर दूर है।

Image credits: social media
Hindi

60 हजार से शुरू है कमरे का किराया

इस परेशान होटल में 50 कमरे हैं। सभी कमरे पुरानी हेरिटेज थीम पर बने हुए हैं। हालांकि सबका लुक अंदर से अलग है।प्रीमियम रूम का एक रात का किराया करीब 60 हजार रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

प्रेस्टीज सुइट से लेकर प्रेसीडेंशियल सुइट तक

हिस्टोरिकल सुइट का किराया करीब 77 हजार, प्रेस्टीज सुइट का किराया करीब 1 लाख और पैलेस सुइट का किराया 5 लाख और प्रेसीडेंशियल सुइट का किराया करीब 15 लाख रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

मिताभ बच्चन और एलन मस्क भी यहां रुक चुके

किराया भले ही लाखों रुपए का क्यों ना हो लेकिन इस होटल में हमेशा पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है। यहां अमिताभ बच्चन और एलन मस्क भी इस होटल में रुक चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

1727 में बना था यह महल

तत्कालीन राजा ठाकुर सिंह ने साल 1727 में इसे महल के रूप में बनवाया था। लेकिन 1996 में राजकुमारी जयेंद्र ने किस होटल के रूप में आगे बढ़ाने का फैसला किया।

Image credits: social media
Hindi

आतिशबाजी देखने दुनियाभर से आते लोग

दिवाली की रोशनी और आतिशबाजी देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं। यही कारण है कि शहर के सभी होटल बुक रहते हैं। इसलिए दा राज पैलेस भी बुक हो चुकी है।

Image Credits: social media