छात्र राजनीति से राजनीति में कदम रखने वाली स्पर्धा चौधरी ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी रालोपा छोड़ दी है।
स्पर्धा चौधरी पहले कांग्रेस में महिला प्रकोष्ठ में पदाधिकारी थी और अब कुछ समय पहले स्पर्धा ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी रालोपा ज्वाइन की थी।
पार्टी छोड़ने के बाद उसने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया है जिसमें लिखा है कि मैंने हनुमान बेनीवाल की पार्टी छोड़ दी है और पार्टी क्यों छोड़ दी है यह हनुमान बेनीवाल ही बताएंगे।
हनुमान बेनीवाल ने स्पर्धा चौधरी को पूरे राजस्थान में महिला मोर्चा की अध्यक्ष नियुक्त किया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों में विवाद चल रहा था ।
स्पर्धा चौधरी की गिनती दबंग महिला नेता में होती है। हालांकि हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया था। पार्टी छोड़ने का यह भी कारण चर्चा में है।
राजस्थान में पेपर लीक केस में स्पर्धा चौधरी के यहां भी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने छापे मारे थे। हालांकि छापों में टीम को कुछ नहीं मिला था।