राजस्थान में इस कांग्रेस नेता की 2 बीवी, एक हिंदू तो दूसरी है मुस्लिम
Rajasthan Nov 07 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:Our own
Hindi
अमीन कागजी में पहली पत्नी को बिना तलाक दिए हिन्दू महिला से की शादी
जयपुर में कांग्रेस के विधायक अमीन कागजी ने दूसरा निकाह कर लिया है, वह भी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना। इसका खुलासा उनके शपथ पत्र से हुआ है।
Image credits: Our own
Hindi
2022 में अमीन कागजी ने बेटी की शादी से पहले खुद निकाह किया
मोनिका शर्मा नाम की महिला से अमीन कागजी ने दूसरी शादी की है। 2022 में विधायक ने बेटी की शादी की है और उससे ठीक पहले उन्होंने खुद हिंदू महिला से निकाह किया।
Image credits: Our own
Hindi
पिछले चुनाव के मुकाबले 95 लाख घटी अमीन कागजी की संपत्ति
अमीन कागजी के शपथ पत्रों में यह भी खुलासा हुआ है कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार उनकी संपत्ति करीब 95 लाख रुपए तक घट गई है।
Image credits: Our own
Hindi
50 वर्ष की उम्र में किया दूसरा निकाह
अमीन कागजी की उम्र करीब 50 वर्ष है। उनके पिता सलीम कागजी कांग्रेस पार्टी से बड़ा नाम था।
Image credits: Our own
Hindi
कोविड के दौरान अमीन कागजी ने मोनिका से रचाई थी शादी
अमीन कागजी ने कोविड के दौरान शादी रचाई थी। उन्होंने हिन्दू महिला मोनिका से शादी की थी।
Image credits: Our own
Hindi
अमीन कागजी की पहली पत्नी का नाम रेशमा
अमीन कागजी की पहली पत्नी का नाम रेशमा है। विधायक ने इलेक्शन के दौरान दिए एफिडेविट में दूसरी पत्नी का खुलासा किया है।
Image credits: Our own
Hindi
इलेक्शन में दाखिल एफिडेविट में हुआ था सचिन पायलट के तलाक का खुलासा
बता दें, हाल ही में दाखिल एफिडेविट में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के तलाक का भी खुलासा हुआ था।