एक करोड़ की जॉब छोड़कर राजनीति में आई ये युवा महिला नेता, कौन है ये
Rajasthan Nov 06 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:Our own
Hindi
भरतपुर की कामां सीट से चुनाव लड़ रहीं नौक्षम चौधरी
महिला नेता नोक्षम चौधरी भरतपुर जिले की कामां सीट पर पहली दफा चुनाव लड़ रही हैं। वैसे तो वे सात साल से राजनीति में है, लेकिन राजस्थान से यह उनका पहला ही चुनाव है।
Image credits: Our own
Hindi
हरियाणा में भी भाजपा में रही सक्रिय नौक्षम
वे हरियाणा में भी भाजपा में सक्रिय रही हैं। अब नौक्षम चौधरी ने राजस्थान का रूख किया है। उनके सामने कांग्रेस की दिग्गज नेता और वर्तमान में मंत्री जाहिदा खान चुनाव लड़ रही हैं।
Image credits: Our own
Hindi
विवादित बयानों से चर्चा में आईं नौक्षम चौधरी
नौक्षम चौधरी विवादित बयान से चर्चा में आई हैं। उनका बयान, 'हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं। गोली भी चलाना जानते हैं और जूते के दम पर चुनाव जीतना भी जानते हैं, वायरल हो रहा।
Image credits: social media
Hindi
नौक्षम से चुनाव आयोग ने मांगा जवाब
सोशल मीडिया पर नौक्षम का वायरल हुए विवादित बयान पर अब चुनाव आयोग सख्त हो गया है। अब चुनाव आयोग ने रविवार देर शाम उनको नोटिस देकर ऐसा बयान देने पर जवाब मांगा है।
Image credits: Our own
Hindi
दो तारीख को ही नौक्षम को भाजपा ने टिकट दिया था
नौक्षम चौधरी को भाजपा ने राजस्थान से 2 नवंबर को ही टिकट दिया था और अगले दिन प्रचार के दौरान उनका ऐसा विवादित बयान वायरल हो गया।
Image credits: social media
Hindi
अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा में रही नौक्षम चौधरी
नौक्षम चौधरी अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। नौक्षम विदेश से पढ़ाई करके आई हैं। नौक्षम ने एक करोड़ा सालाना पैकेज वाली जॉब छोड़कर पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली है।