Rajasthan

राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस ने किन धर्मगुरुओं पर खेला दांव, यहां देखें

Image credits: social media

हवामहल सीट से महंत बालमुकुंद आचार्य भाजपा के प्रत्याशी

जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा ने महंत बालमुकुंद आचार्य को प्रत्याशी बनाया है। वह जयपुर के हाथोज धाम के महंत हैं। इन्होंने हिंदू समुदाय पर बढ़ रहे अत्याचारों को लेकर कई प्रदर्शन किए।

Image credits: Our own

नाथ संप्रदाय के बाबा बालकनाथ भी बने बीजेपी प्रत्याशी

अलवर की तिजारा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं बाबा बालकनाथ जो नाथ संप्रदाय से आते हैं। यह हरियाणा के रोहतक स्थित मस्तनाथ मठ के मुख्य महंत है। वह अलवर लोकसभा सीट से सांसद भी हैं।

Image credits: Our own

कांग्रेस ने धर्मगुरु परिवार की बहू अर्चना शर्मा को बनाया दावेदार

जयपुर की मालवीय नगर सीट से अर्चना शर्मा कांग्रेस ने टिकट दिया है। वह श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी संत धर्मेंद्र आचार्य के पुत्र की बहू हैं। उनके पति धर्मेंद्र आचार्य हैं।

Image credits: Our own

पोकरण से महंत प्रतापपुरी महाराज को टिकट

बीजेपी ने जैसलमेर की पोकरण सीट से प्रतापपुरी महाराज को मैदाम में उतारा है। पिछला चुनाव भी उन्होंने लड़ा था लेकिन वह कांग्रेस के सालेह मोहम्मद से 872 वोटों से हार गए थे।

Image credits: Our own

मुंडारा माता मंदिर के महंत ओटाराम देवासी भी भाजपा से प्रत्याशी

ओटाराम देवासी को भाजपा ने सिरोही विधानसभा सीट से टिकट दिया है। पहले भी महंत ओटाराम विधायक रह चुके हैं। वह चामुंडा माता के भक्त हैं और मुंडारा माता मंदिर के महंत भी हैं।

Image credits: Our own

धर्मगुरु गाजी फकीर के बेटे सालेह मोहम्मद को कांग्रेस से टिकट

जैसलमेर की पोकरण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सालेह मोहम्मद भी धर्मगुरु गाजी फकीर के बेटे हैं। पिता की मौत के बाद यही उत्तराधिकारी बन गए हैं।

Image credits: Our own