राजस्थान की राजसमंद सीट से विधायक दीप्ति माहेश्वरी विधायक हैं। इस बार फिर भाजपा ने इस सीट के लिए उनको ही टिकट दिया है।
राजसमंद सीट से किरण माहेश्वरी विधायक थीं। 2020 में उनके निधन के बाद दीप्ती माहेश्वरी उपचुनाव में विधायक बनीं।
निर्वाचन आयोग को दिए गए ब्यौरे के मुताबिक उनके पास करीब 92 लाख की चल संपत्ति है। उनके पास 1.85 लाख की नगदी, 800 ग्राम सोने के जेवरात हैं।
राजस्थान की इस महिला विधायक का बैंक बैंलेंस लाखों में है। दीप्ती माहेश्वरी के पास करीब 31 लाख, 10 हजार शेयर हैं।
राजस्थान की युवा विधायक दीप्ती माहेश्वरी करोड़ों की जमीन की मालकिन हैं। दीप्ती माहेश्वरी के नाम करीब 3.85 करोड़ रुपए की जमीन है।
करोड़ों की जमीन और लाखों के बैंक बैलेंस के बावजूद दीप्ती माहेश्वरी के ऊपर 82 लाख रुपये की देनदारी भी है।
राजसंद की सीट भाजपा का गढ़ है। यह सबसे ज्यादा सामान्य वोटर हैं। ऐसे में दीप्ती माहेश्वरी पर भाजपा ने भरोसा जताया है।
करोड़ों का टैक्स भरने वाली दिया कुमारी के पास जानें कितनी है संपत्ति?
5cr. की कार का VIP नंबर लेने में आया इतना खर्च, आ जातीं 7 नई कार
कांग्रेस के एक और मंत्री ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, कौन हैं ये
जानें 5 साल में कितनी बढ़ी सचिन पायलट और पत्नी-बेटों की प्रॉपर्टी?