Rajasthan

युवा विधायक दीप्ती माहेश्वरी के पास है करोड़ों की संपत्ति, यहां देखें

Image credits: Our own

राजसमंद सीट से विधायक दीप्ति माहेश्वरी को फिर भाजपा से टिकट

राजस्थान की राजसमंद सीट से विधायक दीप्ति माहेश्वरी विधायक हैं। इस बार फिर भाजपा ने इस सीट के लिए उनको ही टिकट दिया है। 

Image credits: Our own

मां किरण की जगह उपचुनाव में विधायक बनी दीप्ती

राजसमंद सीट से किरण माहेश्वरी विधायक थीं। 2020 में उनके निधन के बाद दीप्ती माहेश्वरी उपचुनाव में विधायक बनीं।

Image credits: Our own

दीप्ती माहेश्वरी के पास 92 लाख की चल संपत्ति

निर्वाचन आयोग को दिए गए ब्यौरे के मुताबिक उनके पास करीब 92 लाख की चल संपत्ति है। उनके पास 1.85 लाख की नगदी, 800 ग्राम सोने के जेवरात हैं।

Image credits: Our own

लाखों में है दीप्ती माहेश्वरी का बैंक बैलेंस

राजस्थान की इस महिला विधायक का बैंक बैंलेंस लाखों में है। दीप्ती माहेश्वरी के पास करीब 31 लाख, 10 हजार शेयर हैं। 

Image credits: Our own

करोड़ों की जमीन की मालकिन हैं दीप्ती माहेश्वरी

राजस्थान की युवा विधायक दीप्ती माहेश्वरी करोड़ों की जमीन की मालकिन हैं। दीप्ती माहेश्वरी के नाम करीब 3.85 करोड़ रुपए की जमीन है।

Image credits: Our own

दीप्ती माहेश्वरी पर 82 लाख की देनदारी

करोड़ों की जमीन और लाखों के बैंक बैलेंस के बावजूद दीप्ती माहेश्वरी के ऊपर 82 लाख रुपये की देनदारी भी है।

Image credits: Our own

भाजपा का गढ़ है राजसंद की सीट

राजसंद की सीट भाजपा का गढ़ है। यह सबसे ज्यादा सामान्य वोटर हैं। ऐसे में दीप्ती माहेश्वरी पर भाजपा ने भरोसा जताया है। 

Image credits: Our own