राजस्थान में सीएम फेस की दौड़ में चल रही बीजेपी की महिला सांसद दिया कुमारी के पास करोड़ों की संपत्ति है। उनके पास इतनी दौलत है कि वह करोड़ों रिपए तो सिर्फ टैक्स चुकाती हैं।
राजसमंद से सांसद दिया कुमारी विद्याधर नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं। उन्होंने नामांकन में संपत्ति का ब्यौरा दिया है। विद्याधर नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं।
दिया कुमारी ने 28 कंपनियों और म्युचुअल फंड में करीब 14.85 करोड रुपए इन्वेस्ट हैं। बैंक खातों में करीब डेढ करोड रुपए जमा है। वो हर साल करीब 2 करोड़ से ज्यादा का टैक्स जमा करती हैं।
दीया कुमारी जयपुर की राजघराने से भी ताल्लुक रखती है। जो साल 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक और फिर राजसमंद से 2018 में लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है।
दीया कुमारी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली और मुंबई में पूरी की। इस बार इनका चर्चा में रहने का एक मुख्य कारण यह है कि बीजेपी ने इन्हें सांसद होने के बावजूद भी विधायक का टिकट दिया है।