कांग्रेस नेता सचिन पायलट कम उम्र में सांसद, विधायक, केंद्रीय मंत्री समेत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के साथ डिप्टी सीएम की भी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।
राजस्थान के टोंक जिले से विधायक रहे सचिन पायलट फिर इसी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 31 अक्टूबर को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।
सचिन पायलट ने 2018 में दिए गए दस्तावेज में खुद की संपत्ति 6 करोड़ 43 लाख बताई थी, जो अब बढ़कर 7 करोड़ 39 लाख हो चुकी है।
सचिन पायलट ने मेरठ में कई बीघा खेत के साथ जयपुर के मानसरोवर इलाके में लग्जरी फ्लैट बताया है। 2018 में उन्होंने अलवर के भिवाड़ी में खुद का मकान बताया था लेकिन इसबार जिक्र नहीं।
पायलट के बड़े बेटे के नाम से 20 लाख 18 हजार रुपए की चल अचल संपत्ति बताई गई है, जबकि छोटे बेटे के नाम से ₹6,00,000 की संपत्ति बताई गई है।
चुनाव में पत्नी सारा के नाम से करीब ढाई करोड़ रुपए की चल एवं अचल संपत्ति के बारे में जानकारी दी गई थी जबकि इस बार पत्नी के नाम से दिया गया खाता खाली है।
सोने-चांदी के जेवर के नाम पर पायलट ने खुद के नाम 10 ग्राम की एक चेन और 4 ग्राम की एक सोने की अंगूठी बताई है ।
सचिन पायलट ने खुद पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज बताया है। चुनाव आयोग को जो दस्तावेज दिए हैं उसमें किसी गाड़ी का जिक्र नहीं है यानी उनके नाम से कोई गाड़ी नहीं है।