Hindi

सेलेब्रिटीज से लेकर हर सुहागिन की पसंद है राजस्थान की ये खास मेहंदी

Hindi

करवा चौथ पर सुहागिनों के हाथ में सजेगी सोजत की मेहंदी

राजस्थान के सोजत इलाके में तैयार होने वाली मेहंदी करवा चौथ पर हर सुहागिन के शृंगार को चार चांद लगाती है। शादियों में इस मेंहदी की खास डिमांड रहती है।

Image credits: Our own
Hindi

ऑर्गेनिक तरीके से तैयार की जाती है मेहंदी की फसल

मेहंदी की यह फसल को यहां खास तौर से उगाया जाता है। इस मेहंदी को खास बनाता है इसे तैयार करने का ऑर्गेनिक तरीका।

Image credits: social media
Hindi

घर में बनाई खाद से तैयार होती है ये खास मेहंदी

मेहंदी की खेती के दौरान किसी भी तरह के केमिकल या फिर दवाइयों का उपयोग नहीं किया जाता, बल्कि घर में ही तैयार खाद डाली जाती है।

Image credits: Our own
Hindi

325 रुपये प्रति किलो है सोजत की ये खास मेहंदी

इस मेहंदी की कीमत केवल 325 रुपए किलो है। राजस्थान की इस मेहंदी का व्यापार अब प्रदेश के अलावा देश-विदेश तक होने लगा है।

Image credits: Our own
Hindi

कैटरीना के हाथों में लगी थी सोजत की मेहंदी

राजस्थान में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी हुई थी। उस दौरान कैटरीना के हाथों में भी सोजत में तैयार मेहंदी ही लगाई गई थी।

Image credits: Our own
Hindi

आलिया के हाथों में रची थी सोजत की मेंहदी

आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी में खास तौर से सोजत की मेहंदी ही लगवाई थी। 

Image credits: Our own
Hindi

परिणीति ने भी लगवाई थी सोजत की मेहंदी

परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा से शादी की थी। परिणीति ने भी सगाई सोजत से ही अपने लिए मेहंदी मंगवाई थी। 

Image credits: Our own
Hindi

करवा चौथ पर होती है खास डिमांड

करवा चौथ पर सोजत की मेहंदी की खास डिमांड रहती है। देश भर में पहले से ऑर्डर कर मेहंदी मंगवाई जाती है।

Image credits: Our own

मां ईसाई-पिता मुस्लिम, बेटी ने की हिंदू से शादी, जानिए सारा के सीक्रेट

इस सांसद पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं 2 पत्नियां

सचिन-सारा का तलाक: 'अब बच्चे किसके पास रहेंगे, 1 साल पहले दिखे थे साथ

सचिन पाटलट-सारा के तलाक के पीछे 19 साल का फ्लैशबैक तो नहीं...