राजस्थान के सोजत इलाके में तैयार होने वाली मेहंदी करवा चौथ पर हर सुहागिन के शृंगार को चार चांद लगाती है। शादियों में इस मेंहदी की खास डिमांड रहती है।
मेहंदी की यह फसल को यहां खास तौर से उगाया जाता है। इस मेहंदी को खास बनाता है इसे तैयार करने का ऑर्गेनिक तरीका।
मेहंदी की खेती के दौरान किसी भी तरह के केमिकल या फिर दवाइयों का उपयोग नहीं किया जाता, बल्कि घर में ही तैयार खाद डाली जाती है।
इस मेहंदी की कीमत केवल 325 रुपए किलो है। राजस्थान की इस मेहंदी का व्यापार अब प्रदेश के अलावा देश-विदेश तक होने लगा है।
राजस्थान में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी हुई थी। उस दौरान कैटरीना के हाथों में भी सोजत में तैयार मेहंदी ही लगाई गई थी।
आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी में खास तौर से सोजत की मेहंदी ही लगवाई थी।
परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा से शादी की थी। परिणीति ने भी सगाई सोजत से ही अपने लिए मेहंदी मंगवाई थी।
करवा चौथ पर सोजत की मेहंदी की खास डिमांड रहती है। देश भर में पहले से ऑर्डर कर मेहंदी मंगवाई जाती है।
मां ईसाई-पिता मुस्लिम, बेटी ने की हिंदू से शादी, जानिए सारा के सीक्रेट
इस सांसद पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं 2 पत्नियां
सचिन-सारा का तलाक: 'अब बच्चे किसके पास रहेंगे, 1 साल पहले दिखे थे साथ
सचिन पाटलट-सारा के तलाक के पीछे 19 साल का फ्लैशबैक तो नहीं...