Rajasthan
सचिन पायलट और सारा का तलाक राजस्थान से लेकर जम्मू कश्मीर, दिल्ली तक चर्चा का विषय बना हुआ है। यह खबर करवा चौथ और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आई है, इसलिए सभी हैरान हैं।
दरअसल, इस तलाक की पटकथा इस लव मैरिज के साथ ही लिख दी गई थी, क्योंकि यह लव मैरिज सारा खान के परिवार को पसंद नहीं थी।
सारा के पिता फारूक अब्दुल्ला और भाई उमर अब्दुल्ला शादी में शामिल नहीं हुए थे। यहां तक की उन्होंने 5 साल तक सार से बात तक नहीं की थी। हो सकता है सारा की परिवार ही इसकी वजह हो
फारूक अब्दुल्ला चाहते थे की बेटी की शादी किसी बड़ी जगह पर धूमधाम से हो, जबकि जिस समय सचिन और सारा की लव स्टोरी शुरू हुई थी, सचिन एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते थे।
सचिन के पिता राजेश पायलट ने उन्हें वापस राजस्थान बुला लिया। सचिन दौसा जिले से चुनाव लड़ने के बाद पहली बार में सांसद बन गए, उस समय उनकी उम्र सिर्फ 26 साल थी।
इस बीच पायलट परिवार और अब्दुल्ला परिवार की कड़वाहट भी कम होने लगी और 5 साल के बाद फारूक अब्दुल्ला ने दामाद से पहली बार बातचीत की। बातचीत होने लगी, लेकिन अंदर निराशा थी।