Hindi

करवाचौथ से पहले टूट गई सचिन-सारा की जोड़ी: अमेरिका से शुरू थी लवस्टोरी

Hindi

करवाचौथ से एक दिन पहले सचिन पायलट का तलाक

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनकी पत्नी सारा पायलट के बीच तलाक हो चुका है। यह खबर करवा चौथ से ठीक 1 दिन पहले सामने आई है।‌ पायलट के समर्थक और चाहने वाले हैरान हैं।

Image credits: social media
Hindi

सचिन ने मैरिज में स्टेटस डायवर्स लिखा

सचिन पायलट ने आज टोंक जिले से अपना नामांकन भरा।‌ इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान जो दस्तावेज जमा कराए थे उनमें मैरिज का स्टेटस डायवर्स लिखा हुआ था।‌ जिसके बाद खबर कंर्फम हुई।

Image credits: social media
Hindi

सचिन पायलट की फैन फॉलोइंग लाखों में...

सचिन पायलट की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि जब वह नामांकन भरने पहुंचे तो हजारों की संख्या में समर्थक उनके साथ थे। लेकिन जब उन्हें तलाक का पता चला तो वह मायूस हो गए।

Image credits: google
Hindi

अमेरिका में हुआ था दोनों को प्यार

सचिन और सारा की मुलाकात अमेरिका की पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में हुई थी। उसी दौरान एक-दूसरे को दिल दे बैठे और और साल 2004 में दोनों ने लव मैरिज कर ली।

Image credits: social media
Hindi

चर्चा में रही थी दोनों की लव स्टोरी

सचिन पायलट हिंदू है और गुर्जर समाज से आते हैं , जबकि सारा मुस्लिम है और उनके पिता उमर अब्दुल्ला है जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं।‌

Image credits: social media
Hindi

कपल के बीच में डायवर्स का क्या कारण रहा

पायलट और सारा के दो बच्चे हैं , दोनों माता-पिता के साथ ही रहते हैं ।‌ सारा  दिल्ली में सचिन के घर में रहती हैं।‌ कपल के बीच में डायवर्स का क्या कारण रहा, कोई जानकारी नहीं है।

Image credits: social media

सचिन पायलट ने सारा से लिया तलाक: चुनावी एफिडेविट में लिखा-डायवर्स

सरदार पटेल न होते तो पाकिस्तान में होता जोधपुर, जानें कैसे

करवा चौथ पर राजस्थान के इस मंदिर में सुहागिनें करती हैं विशेष पूजा

कौन है 19 साल की लड़की, 200 मॉडल के बीच जीता मिस यूनिवर्सल का खिताब