राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनकी पत्नी सारा पायलट के बीच तलाक हो चुका है। यह खबर करवा चौथ से ठीक 1 दिन पहले सामने आई है। पायलट के समर्थक और चाहने वाले हैरान हैं।
सचिन पायलट ने आज टोंक जिले से अपना नामांकन भरा। इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान जो दस्तावेज जमा कराए थे उनमें मैरिज का स्टेटस डायवर्स लिखा हुआ था। जिसके बाद खबर कंर्फम हुई।
सचिन पायलट की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि जब वह नामांकन भरने पहुंचे तो हजारों की संख्या में समर्थक उनके साथ थे। लेकिन जब उन्हें तलाक का पता चला तो वह मायूस हो गए।
सचिन और सारा की मुलाकात अमेरिका की पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में हुई थी। उसी दौरान एक-दूसरे को दिल दे बैठे और और साल 2004 में दोनों ने लव मैरिज कर ली।
सचिन पायलट हिंदू है और गुर्जर समाज से आते हैं , जबकि सारा मुस्लिम है और उनके पिता उमर अब्दुल्ला है जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
पायलट और सारा के दो बच्चे हैं , दोनों माता-पिता के साथ ही रहते हैं । सारा दिल्ली में सचिन के घर में रहती हैं। कपल के बीच में डायवर्स का क्या कारण रहा, कोई जानकारी नहीं है।