राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनकी पत्नी सारा पायलट अब अलग हो चुके हैं। दोनों के बीच तलाक हो चुका है। यह जानकारी पायलट ने अपने चुनावी एफिडेविट में दी है।
सचिन पायलट ने टोंक जिले से नामांकन दाखिल किया है। दाखिल किए गए दस्तावेज में पायलट का मैरिटल स्टेटस डायवर्स लिखा हुआ है। यानी सारा से उनका तलाक हो गया है।
साल 2018 में जब पायलट ने नॉमिनेशन दाखिल किया था , उसे समय मैरिटल स्टेटस में उन्होंने अपनी पत्नी का नाम सारा पायलट लिखा था। यानी इन 5 साल के दौरान पायलट का तलाक हुआ है।
सारा खान जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की बेटी है और उमर अब्दुल्ला की बहन है। सचिन और सारा की लव मैरिज थी। साल 2004 में दोनों ने शादी की थी।
सचिन और सारा दोनों एक साथ कॉलेज में पढ़ते थे तभी से उनकी पहचान हुई थी। दोनों की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।
साल 2018 में जब सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी तो सारा खान और उनके दोनों बेटे उनके साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। दोनों कके दो बेटे हैं, जिनका नाम आरव और विहान है।
सचिन पायलट और सारा की प्रेम कहानी पूरी तरह फिल्मी है। सचिन अमेरिका की पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में थे। उसी दौरान एक-दूसरे से पहली मुलाकात हुई थी।