Hindi

सचिन पायलट ने सारा से लिया तलाक: चुनावी एफिडेविट में लिखा-डायवर्स

Hindi

चुनावी एफिडेविट में पायलट का तलाक

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनकी पत्नी सारा पायलट अब अलग हो चुके हैं। दोनों के बीच तलाक हो चुका है। यह जानकारी पायलट ने अपने चुनावी एफिडेविट में दी है।

Image credits: social media
Hindi

पायलट का मैरिटल स्टेटस डायवर्स लिखा

सचिन पायलट ने टोंक जिले से नामांकन दाखिल किया है।‌ दाखिल किए गए दस्तावेज में पायलट का मैरिटल स्टेटस डायवर्स लिखा हुआ है। यानी सारा से उनका तलाक हो गया है।

Image credits: social media
Hindi

पांच साल के अंदर हुआ तलाक

साल 2018 में जब पायलट ने नॉमिनेशन दाखिल किया था , उसे समय मैरिटल स्टेटस में उन्होंने अपनी पत्नी का नाम सारा पायलट लिखा था। यानी इन 5 साल के दौरान पायलट का तलाक हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

सारा पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की बेटी

सारा खान जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की बेटी है और उमर अब्दुल्ला की बहन है। सचिन और सारा की लव मैरिज थी। साल 2004 में दोनों ने शादी की थी।

Image credits: google
Hindi

दोनों की लव स्टोरी की चर्चे दूर-दूर तक

सचिन और सारा दोनों एक साथ कॉलेज में पढ़ते थे तभी से उनकी पहचान हुई थी। दोनों की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।

Image credits: social media
Hindi

पायलट और सारा के दो बेटे

साल 2018 में जब सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी तो सारा खान और उनके दोनों बेटे उनके साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। दोनों कके दो बेटे हैं, जिनका नाम आरव और विहान है।

Image credits: social media
Hindi

अमेरिका में सारा से पहली बार मिले थे पायलट

सचिन पायलट और सारा की प्रेम कहानी पूरी तरह फिल्मी है। सचिन अमेरिका की पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में थे। उसी दौरान एक-दूसरे से पहली मुलाकात हुई थी।

Image credits: google

सरदार पटेल न होते तो पाकिस्तान में होता जोधपुर, जानें कैसे

करवा चौथ पर राजस्थान के इस मंदिर में सुहागिनें करती हैं विशेष पूजा

कौन है 19 साल की लड़की, 200 मॉडल के बीच जीता मिस यूनिवर्सल का खिताब

भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा ने जन्मदिन पर जनता से मांगा ये तोहफा