आज भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन है। राजस्थान के जोधपुर जिले को भारत का हिस्सा बनाने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है।
भारत-पाक बंटवारे के समय राजस्थान का जोधपुर जिला पाकिस्तान में शामिल होने वाला था। जोधपुर को पाक में शामिल करने की तैयारी भी चल रही थी।
अंग्रेजों के समय राजस्थान प्रदेश 22 रियासतों में फैला हुआ था। बंटवारे के दौरान कुछ रियसतें पाक के हिस्से में जा रही थीं।
राजस्थान में सभी 22 रियसतों का एकीरकरण कर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जोधपुर को पाकिस्तान में जाने से बचा लिया।
18 मार्च 1948 से सरदार पटेल और वीके मेनन ने राजस्थान की सभी 22 रियासतों को भारत में मिलाने का प्रयास शुरू किा था। 1956 तक राजस्थान की रियासतों का एकीकरण कर राजस्थान बनाया गया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री थे। सरदार पटेल ने भारत के उप प्रधानमंत्री के रूप में भी काम किया था।