सरदार पटेल न होते तो पाकिस्तान में होता जोधपुर, जानें कैसे
Rajasthan Oct 31 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
आज है लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन
आज भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन है। राजस्थान के जोधपुर जिले को भारत का हिस्सा बनाने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है।
Image credits: social media
Hindi
भारत-पाक बंटवारे के समय पाक में शामिल होने जा रहा था जोधपुर
भारत-पाक बंटवारे के समय राजस्थान का जोधपुर जिला पाकिस्तान में शामिल होने वाला था। जोधपुर को पाक में शामिल करने की तैयारी भी चल रही थी।
Image credits: social media
Hindi
अंग्रेजों के समय 22 रियासतों में फैला हुआ था राजस्थान
अंग्रेजों के समय राजस्थान प्रदेश 22 रियासतों में फैला हुआ था। बंटवारे के दौरान कुछ रियसतें पाक के हिस्से में जा रही थीं।
Image credits: social media
Hindi
सभी रियसतों का एकीरकरण कर जोधपुर को पाक में जाने से बचाया
राजस्थान में सभी 22 रियसतों का एकीरकरण कर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जोधपुर को पाकिस्तान में जाने से बचा लिया।
Image credits: social media
Hindi
sardar patel
18 मार्च 1948 से सरदार पटेल और वीके मेनन ने राजस्थान की सभी 22 रियासतों को भारत में मिलाने का प्रयास शुरू किा था। 1956 तक राजस्थान की रियासतों का एकीकरण कर राजस्थान बनाया गया।
Image credits: social media
Hindi
भारत के पहले गृहमंत्री थे सरदार पटेल
सरदार वल्लभ भाई पटेल स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री थे। सरदार पटेल ने भारत के उप प्रधानमंत्री के रूप में भी काम किया था।