राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा तहसील में स्थित है चौथ माता का अद्भुत मंदिर। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजन करने आते हैं।
राजस्थान का यह अलौकिक चौथ माता का मंदिर देश भर में 108 तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। यही वजह है कि यहां साल भर श्रद्धालुओं का रेला लगा रहता है।
करवा चौथ पर यहां मां के पूजन और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद लेने के लिए सुहागिनों की भीड़ लगती है। राजस्थान के अलावा कई प्रदेशों से यहां महिलाएं करवा चौथ पर पूजन करने आती हैं।
सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा तहसील में 1000 फीट ऊंची पहाड़ी पर चौथ माता का यह प्रसिद्ध मंदिर स्थित है।
करवा चौथ के दिन माता का फूल माला और गहनों से विशेष शृंगार किया जाता है। महिलाएं भी मां को सोने-चांदी के गहने और चढ़ावा चढ़ाती हैं। मंदिर में मां के गौरी स्वरूप का पूजन होता है।
सवाई माधोपुर स्थित चौथ माता का विशाल मंदिर 700 साल पुराना है। मंदिर में माता बाल गणेश के साथ विराजी हैं।
राजा भीम सिंह ने 570 साल पहले आदिशक्ति चौथ भवानी को पहाड़ी पर माघ कृष्ण चतुर्थी पर 1451 में स्थापित किया था। तब से करवा चौथ पर यहां लक्खी मेला भी लगता है।