करवा चौथ पर राजस्थान के इस मंदिर में सुहागिनें करती हैं विशेष पूजा
Rajasthan Oct 31 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
राजस्थान के सवाई माधोपुर में है चौथ माता का अद्भुत मंदिर
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा तहसील में स्थित है चौथ माता का अद्भुत मंदिर। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजन करने आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
108 तीर्थ स्थलों में शामिल है चौथ माता का मंदिर
राजस्थान का यह अलौकिक चौथ माता का मंदिर देश भर में 108 तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। यही वजह है कि यहां साल भर श्रद्धालुओं का रेला लगा रहता है।
Image credits: social media
Hindi
करवा चौथ पर लगती है सुहागिनों की भीड़
करवा चौथ पर यहां मां के पूजन और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद लेने के लिए सुहागिनों की भीड़ लगती है। राजस्थान के अलावा कई प्रदेशों से यहां महिलाएं करवा चौथ पर पूजन करने आती हैं।
Image credits: social media
Hindi
1000 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है माता का मंदिर
सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा तहसील में 1000 फीट ऊंची पहाड़ी पर चौथ माता का यह प्रसिद्ध मंदिर स्थित है।
Image credits: social media
Hindi
करवा चौथ पर माता का होता है विशेष शृंगार
करवा चौथ के दिन माता का फूल माला और गहनों से विशेष शृंगार किया जाता है। महिलाएं भी मां को सोने-चांदी के गहने और चढ़ावा चढ़ाती हैं। मंदिर में मां के गौरी स्वरूप का पूजन होता है।
Image credits: social media
Hindi
700 साल पुराना है चौथ माता का विशाल मंदिर
सवाई माधोपुर स्थित चौथ माता का विशाल मंदिर 700 साल पुराना है। मंदिर में माता बाल गणेश के साथ विराजी हैं।
Image credits: social media
Hindi
राजा भीम सिंह ने बनवाया था चौथ माता का मंदिर
राजा भीम सिंह ने 570 साल पहले आदिशक्ति चौथ भवानी को पहाड़ी पर माघ कृष्ण चतुर्थी पर 1451 में स्थापित किया था। तब से करवा चौथ पर यहां लक्खी मेला भी लगता है।