Hindi

कौन हैं डॉक्टर जो बनी मिस जयपुर, मरीजों का इलाज करते-करते बनीं मॉडल

Hindi

वत्सना कंसाना के नाम मिस जयपुर खिताब

मिस जयपुर कॉन्टेस्ट को वत्सना कंसाना नाम की महिला डॉक्टर ने जीता। इसके बाद दिल्ली में आयोजित हुए मिसेज एलाइट इंडिया कॉन्टेस्ट में भी रनरअप रहीं थीं।

Image credits: social media
Hindi

गाजियाबाद से आई थीं जयपुर

डॉ वत्सना भरतपुर मेडिकल कॉलेज में होम्योपैथी डिपार्मेंट में सहायक निदेशक प्राचार्य के पद पर कार्य कर रही हैं। वह 2005 में गाजियाबाद से पढ़ाई करने के लिए जयपुर आई थीं।

Image credits: social media
Hindi

एमडी की पढ़ाई के बाद की मॉडलिंग

डॉक्टर वत्सना जयपुर में डॉक्टरी में एमडी की पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग करना शुरू किया। आज पूरे राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के लिए यह किसी परिचय का मोहताज नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

2018 में मिसेज राजस्थान का खिताब जीता

डॉक्टर बताती है कि साल 2018 में वह मिसेज राजस्थान का खिताब भी जीत चुकी हैं। वत्सना कहती है कि बचपन में उन्हें ऐसा कोई भी शौक नहीं था कि वह आगे जाकर ऐसा कुछ करेंगी।

Image credits: social media
Hindi

लंबी हाइट के चलते मिले मौके

डॉक्टर का कहना है कि उन्हें लंबी हाइट के चलते उन्हें ऐसे कंपटीशन में खूब मौके मिले। जब उन्हें मॉडलिंग के बारे में पता चला कि वह लगातार प्रैक्टिस करती रही और सभी गुर भी सीख लिए।

Image credits: social media
Hindi

अपने प्रोफेशन को प्रभावित नहीं होने दिया

हालांकि मॉडलिंग के चलते कभी भी डॉक्टर ने अपने प्रोफेशन को प्रभावित नहीं होने दिया और अब वह केवल डॉक्टर ही नहीं बल्कि राजस्थान की एक बेहतरीन मॉडल बन चुकी है।

Image Credits: GOOGLE