कौन हैं राजस्थान के तीन युवा विधायक जिनकी कुल संपत्ति 10 लाख से भी कम
Rajasthan Oct 27 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
सबसे कम संपत्ति के मामले में पहले पायदान पर हैं राजकुमार रौत
एडीआर की रिपोर्ट में राजकुमार रौत सबसे कम संपत्ति रखने वाले विधायक हैं। राजकुमार के पास कुल 1.22 लाख रुपये की संपत्ति है। डेढ़ लाख से कम संपत्ति होने पर वह पहले नंबर पर हैं।
Image credits: Our own
Hindi
डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा से विधायक हैं राजकुमार
रजस्थान के सबसे कम संपत्ति वाले विधायक राजकुमार डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इस बार बीएसपी से उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया है।
Image credits: Our own
Hindi
पायलट गुट के मुकेश भाकर भी नहीं दस लखिया विधायक
सचिन पायलट गुट के माने जाने वाले विधायक मुकेश भाकर भी दस लाख से कम संपत्ति रखते हैं। उनके पास करीब 5.92 लाख रुपए की संपत्ति है।
Image credits: Our own
Hindi
raj mukesh
मुकेश भाकर कांग्रेस से लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इस युवा नेता ने कम समय में क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाई है।
Image credits: Our own
Hindi
कम संपत्ति रखने वालों में तीसरे नंबर पर हैं विधायक रामनिवास गावड़िया
कम संपत्ति विधायकों की लिस्ट में तीसरा नाम सचिन पायलट गुट के ही विधायक रामनिवास गावड़िया का है। इनके पास वर्तमान में कुल 6.45 लाख रुपए की संपत्ति है।
Image credits: Our own
Hindi
नागौर के परबतसर से विधायक हैं रामनिवास
रामनिवास गावड़िया नागौर के परबतसर से विधायक हैं। गहलोत पायलट विवाद के बीच अपने बयानों से गावड़िया ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं।