Hindi

कांग्रेस ने पति को टिकट दिया तो पत्नी हुई नाराज, जानें कौन हैं ये

Hindi

अलवर के रामगढ़ से कटा विधायक साफिया खान का टिकट

साफिया खान अलवर की रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से विधायक हैं। इस बार कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया है।

Image credits: social media
Hindi

कांग्रेस ने साफिया खान की जगह पति को बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस ने इस बार साफिया खान की जगह रामगढ़ सीट से ही उनके पति जुबेर खान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। 

Image credits: social media
Hindi

अपनी जगह पति को टिकट मिलने पर नाखुश साफिया

अलवर की रामगढ़ सीट से विधायक साफिया खान पति जुबेर खान को टिकट मिलने से नाराज हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस आलाकमान ने ठीक नहीं किया है।

Image credits: social media
Hindi

2018 में बड़े अंतर से जीती थीं साफिया

2018 चुनाव में कांग्रेस नेता साफिया खान बड़े अंतर से जीती थीं। ऐसे में साफिया को इस बार भी टिकट मिलने की उम्मीद थी।

Image credits: social media
Hindi

साफिया को भाजपा के सुखवंत सिंह को हराया था

कांग्रेस नेता साफिया खान ने भाजपा नेता सुखवंत सिंह को 2018 में रामगढ़ सीट से करारी शिकस्त दी थी।

Image credits: social media
Hindi

साफिया के पति जुबेर प्रियंका गांधी के करीबी

कांग्रेस नेता साफिया खान के पति जुबेर खान को प्रियंका गांधी का करीबी बताया जाता है। शायद इसीलिए इस बार उनको मौका दिया गया है। 

Image credits: social media

कांग्रेस के इस नेता ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, जानें कौन हैं ये

क्या आपको पता है कितने अमीर हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यहां देखें

कौन हैं ये भाजपा के महंत जिसे जिताने के लिए कश्मीर से आए मुस्लिम दोस्त

गर्लफ्रेंड या वाइफ के साथ यहां बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम, खर्चा कम