Hindi

कौन हैं ये भाजपा के महंत जिसे जिताने के लिए कश्मीर से आए मुस्लिम दोस्त

Hindi

जैसलमेर के पोकरण सीट से महंत प्रताप पुरी हैं मैदान में

जैसलमेर जिले में पोकरण विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने महंत प्रताप पुरी को टिकट दिया है। महंत पुरी इन दिनों अपने चुनाव प्रचार में काफी व्यस्त हैं।

Image credits: Our own
Hindi

महंत पुरी के चुनाव प्रचार के लिए जम्मू कश्मीर से आए गुलाम अली खटाना

महंत प्रताप पुरी के चुनाव प्रचार के लिए जम्मू कश्मीर से राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना आए हैं। वह महंत प्रताप पुरी के साथ मिलकर घर-घर जाकर वोट अपील कर रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पोकरण में अल्पसंख्यक अधिक होने से कश्मीर से बुलाया दोस्त

पोकरण में अल्पसंख्यकों की संख्या अधिक है। ऐसे में महंत पुरी ने अपने मित्र जम्मू कश्मीर से राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना को प्रचार के लिए बुलाया है।

Image credits: social media
Hindi

गुलाम अली खटाना कर रहे महंत के लिए वोट की अपील

पोकरण विधानसभा सीट में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच जाकर गुलाम अली वोट की अपील कर रहे हैं। लोगों से इस बार सरकार बदलने की अपील कर रहे हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

गुलाम अली ने महंत के लिए मांगा एक मौका

महंत प्रताप पुरी के प्रचार में आए गुलाम अली ने कहा मोदी सरकार ने पूरे देश का नक्शा बदल दिया है, अब राजस्थान की बारी है। इस बार एक मौका देकर देख लीजिए।

Image credits: Our own
Hindi

महंत प्रताप पुरी जुटे चुनाव प्रचार में

महंत प्रताप पुरी इन दिनों चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसके लिए वह मुस्लिम समुदाय को साधने के लिए घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं।

Image credits: social media

गर्लफ्रेंड या वाइफ के साथ यहां बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम, खर्चा कम

सावधान यहां सबसे ज्यादा खतरनाक कुत्ते, पराग देसाई की डॉग हमले से मौत

कौन हैं ये साध्वी: कहते राजस्थान की लेडी योगी, फिल्म स्टार से कम नहीं

नवरात्रि में BJP ने राजस्थान में 9 देवियों को दिया टिकट, ये है खास