अजमेर निवासी इन साध्वी का नाम है मां अनादि सरस्वती, विज्ञान की अच्छी समझ रखती हैं और एमए ग्रेज्युएट हैं।
आनादि साध्वी को राजस्थान की योगी भी कहा जाता है और वे स्वंय योगी आदित्यनाथ को फॉलो करती हैं। उनकी ही तरह सेवा कार्य से जुटी हैं।
साध्वी इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि वे भाजपा से टिकट चाहती हैं। वो अजमेर से टिकट की इच्छा रखती हैं। अजमेर में अभी कुछ सीटों पर टिकट देना बाकि हैं।
साल 2008 में उन्होनें स्वामी प्रेमानंद के अखाड़े की पवित्र परपंरा के अनुसार दीक्षा ली और उसके बाद सनातन का प्रचार प्रसार शुरू किया।
आज की नारी होने के कारण सोशल मीडिया का अच्छा यूज करती हैं, सनानत धर्म से संबधी प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से भी करती हैं। यही कारण है कि उनकी अच्छी खासी फैन फोलोइंग है।
धर्म की प्रचारक के अलावा मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। कई कंपनियां उनको मोटिवेशन स्पीच के लिए बुलाती हैं। टिकट के लिए वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और कई नेताओं के संपर्क में हैं।
साध्वी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव और पॉपुलर हैं। उनका क्रेज किसी फिल्मी सेलेब से कम नहीं है। बड़े-बड़े बिजनेमैन उनको फॉलो करते हैं।