Hindi

कौन हैं ये साध्वी: कहते राजस्थान की लेडी योगी, फिल्म स्टार से कम नहीं

Hindi

मां अनादि सरस्वती...

अजमेर निवासी इन साध्वी का नाम है मां अनादि सरस्वती, विज्ञान की अच्छी समझ रखती हैं और एमए ग्रेज्युएट हैं।

Image credits: social media
Hindi

आनादि साध्वी को राजस्थान की योगी

आनादि साध्वी को राजस्थान की योगी भी कहा जाता है और वे स्वंय योगी आदित्यनाथ को फॉलो करती हैं। उनकी ही तरह सेवा कार्य से जुटी हैं।

Image credits: social media
Hindi

अजमेर से टिकट चाहती हैं साध्वी

साध्वी इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि वे भाजपा से टिकट चाहती हैं। वो अजमेर से टिकट की इच्छा रखती हैं। अजमेर में अभी कुछ सीटों पर टिकट देना बाकि हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्वामी प्रेमानंद के अखाड़े से ली दीक्षा

साल 2008 में उन्होनें स्वामी प्रेमानंद के अखाड़े की पवित्र परपंरा के अनुसार दीक्षा ली और उसके बाद सनातन का प्रचार प्रसार शुरू किया।

Image credits: social media
Hindi

सनानत धर्म का प्रचार करती

आज की नारी होने के कारण सोशल मीडिया का अच्छा यूज करती हैं, सनानत धर्म से संबधी प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से भी करती हैं। यही कारण है कि उनकी अच्छी खासी फैन फोलोइंग है।

Image credits: social media
Hindi

धर्म की प्रचारक के अलावा मोटिवेशनल स्पीकर

धर्म की प्रचारक के अलावा मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। कई कंपनियां उनको मोटिवेशन स्पीच के लिए बुलाती हैं। टिकट के लिए वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और कई नेताओं के संपर्क में हैं।

Image credits: social media
Hindi

फिल्मी सेलेब से कम नहीं इनका क्रेज

साध्वी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव और पॉपुलर हैं। उनका क्रेज किसी फिल्मी सेलेब से कम नहीं है। बड़े-बड़े बिजनेमैन उनको फॉलो करते हैं।

Image credits: GOOGLE

नवरात्रि में BJP ने राजस्थान में 9 देवियों को दिया टिकट, ये है खास

राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के ये हैं कुछ खास वीआईपी चेहरे

वो लेडी IPS जिन्हें कहते ब्यूटी विद ब्रेन, नाम से थर्राते गैंगस्टर्स

कांग्रेस की इस मंत्री के पति की गाड़ी पर पथराव, जानें कौन हैं ये