कौन हैं ये साध्वी: कहते राजस्थान की लेडी योगी, फिल्म स्टार से कम नहीं
Rajasthan Oct 23 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
मां अनादि सरस्वती...
अजमेर निवासी इन साध्वी का नाम है मां अनादि सरस्वती, विज्ञान की अच्छी समझ रखती हैं और एमए ग्रेज्युएट हैं।
Image credits: social media
Hindi
आनादि साध्वी को राजस्थान की योगी
आनादि साध्वी को राजस्थान की योगी भी कहा जाता है और वे स्वंय योगी आदित्यनाथ को फॉलो करती हैं। उनकी ही तरह सेवा कार्य से जुटी हैं।
Image credits: social media
Hindi
अजमेर से टिकट चाहती हैं साध्वी
साध्वी इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि वे भाजपा से टिकट चाहती हैं। वो अजमेर से टिकट की इच्छा रखती हैं। अजमेर में अभी कुछ सीटों पर टिकट देना बाकि हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्वामी प्रेमानंद के अखाड़े से ली दीक्षा
साल 2008 में उन्होनें स्वामी प्रेमानंद के अखाड़े की पवित्र परपंरा के अनुसार दीक्षा ली और उसके बाद सनातन का प्रचार प्रसार शुरू किया।
Image credits: social media
Hindi
सनानत धर्म का प्रचार करती
आज की नारी होने के कारण सोशल मीडिया का अच्छा यूज करती हैं, सनानत धर्म से संबधी प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से भी करती हैं। यही कारण है कि उनकी अच्छी खासी फैन फोलोइंग है।
Image credits: social media
Hindi
धर्म की प्रचारक के अलावा मोटिवेशनल स्पीकर
धर्म की प्रचारक के अलावा मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। कई कंपनियां उनको मोटिवेशन स्पीच के लिए बुलाती हैं। टिकट के लिए वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और कई नेताओं के संपर्क में हैं।
Image credits: social media
Hindi
फिल्मी सेलेब से कम नहीं इनका क्रेज
साध्वी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव और पॉपुलर हैं। उनका क्रेज किसी फिल्मी सेलेब से कम नहीं है। बड़े-बड़े बिजनेमैन उनको फॉलो करते हैं।