Hindi

नवरात्रि में BJP ने राजस्थान में 9 देवियों को दिया टिकट, ये है खास

Hindi

ज्योति मिर्धा सबसे चौंकाने वाला नाम

सबसे चौंकाने वाला नाम नागौर से डॉक्टर ज्योति मिर्धा का रहा जिन्होंने थोड़े दिनों पहले ही पार्टी को ज्वाइन किया और अब पार्टी ने उन्हें नागौर से अपना उम्मीदवार बनाया है।

Image credits: social media
Hindi

70 साल की उम्र में भी वसुधंरा राजे का जलवा कायम

वसुंधरा राजे, 70 वर्ष की है। झालरापाटन सीट से चुनाव लड़ रही है। 2003 से लगातार जीतती आ रही है । भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

एमबी पास महिला बनेंगी विधायक?

दिप्ती माहेश्वरी 2020 में कोरोना के कारण मां किरण माहेश्वरी के निधन से राजसमंद सीट खाली हुई। 2021 में उपचुनाव में दीप्ति कि यहां एंट्री हुई। वह 36 साल की है और एमबीए हैं। 

Image credits: social media
Hindi

प्रधान से विधायक बनेंगी?

सुमित्रा भींचर मकराना विधानसभा सीट से हैं।‌ पंचायत समिति की सदस्य बनी। फिर प्रधान का पद भी संभाला। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रही है।‌ उम्र 33 वर्ष है और एमए ग्रेजुएट हैं।

Image credits: social media
Hindi

मंजू वाघमारे , जायल विधानसभा सीट से

मंजू वाघमारे , जायल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक हैं।‌ 2018 में चुनाव लड़ा, तीसरे नंबर पर रही।‌ । 47 वर्ष की है और व्याख्याता रह चुकी हैं ।

Image credits: social media
Hindi

अजमेर दक्षिण की सीट से अनीता बघेल

अनीता बघेल 20 साल से लगातार विधायक और एक बार मंत्री रह चुकी है। 51 वर्ष की है और एमएड उनकी शैक्षणिक योग्यता है ।‌। वह अजमेर दक्षिण की सीट से चुनाव लड़ रही है।

Image credits: social media
Hindi

सूरजगढ़ सीट से चुनाव लड़ रही संतोष अहलावत

संतोष अहलावत सूरजगढ़ सीट से चुनाव लड़ रही है। 2013 में भाजपा की टिकट पर विधायक बनी थी और 2014 में जिले की संसद रही 65 वर्ष की है और मां उनकी शैक्षणिक योग्यता है।

Image credits: social media
Hindi

संतोष बावरी अनूपगढ़ मौजूदा विधायक

संतोष बावरी अनूपगढ़ मौजूदा विधायक है। 2018 में पहली बार टिकट मिला और जीत हासिल की। 39 वर्ष की हैं और बीएड उनकी योग्यता है।

Image credits: social media
Hindi

3 बार से जीत रहीं विधायक का चुनाव

शोभा चौहान, सोजत सीट से चुनाव लड़ रही है।‌ 2013 में पहली बार विधायक बनी। एक बार प्रधान भी रहीं। उम्र 54 वर्ष है और शिक्षा एमए है। एससी के लिए आरक्षित सीट है। तीन बार से जीत रही है।

Image Credits: google