वोटरों को लुभाने के लिए चुनाव और टिकट वितरण से पहले ही दावेदार वोटरों को लुभाने के जुगाड़ में लग गए हैं। इस दौरान पंजाब, हरियाणा समेत कई जिलों से राजस्थान आ रही शराब की खेप।
चुनाव में टिकट पाने से लेकर सीट जीतने तक के लिए दावेदार करोड़ों खर्च करने की तैयारी कर रहे हैं।
जयपुर में 12.91 करोड़, उदयपुर में 11.61 करोड़, बाड़मेर में 8.91 करोड़ और इसके अलावा भीलवाड़ा जोधपुर में करीब 7-7 करोड़ रुपए की राशि जब्त की गई है।
अब तक चुनाव आयोग ने करीब 115 करोड़ रुपए की राशि को सीज किया है। जबकि साल 2018 में यह आंकड़ा महज 70.8 था।
राजस्थान में चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए खपाई जा सकती है धनराशि।
राजस्थान में चुनाव करीब आने के साथ कई ट्रक शराब और नशीले पदार्थ भी चेकिंग के दौरान जब्त किए जा रहे हैं।