भारत से रोते हुए जा रहीं इजराइली गर्ल्स,बोलीं-हम करेंगे हमास का खात्मा
Rajasthan Oct 19 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पुष्कर से इजराइल जा रहे टूरिस्ट
इजराइल के कई पर्यटक इन दिनों राजस्थान के पुष्कर में हैं और वे वापस इजराइल जाने की तैयारी कर रहे हैं। तो कुछ रोते हुए अपने देश को निकल चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
यहां कत्लेआम मचा है, यहां वापस मत आना...
इजराइल से आई एक महिला ने बताया कि फोन के जरिए परिवार से बात होती है तो वो कहते हैं कि यहां कत्लेआम मचा है, यहां वापस मत आना। लेकिन परिवार के साथ होना अभी सबसे ज्यादा जरूरी है।
Image credits: social media
Hindi
हमास के आंतकी बने हैवान
एक युवक ने बताया कि युद्ध के हालत दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं। हमास के आतंकी शवों को जानवर नोच रहे हैं। लड़कियों को बंधक बनाया जा रहा है। रेप किया जा रहा है।
Image credits: social media
Hindi
हमास के आंतकी इरान में ट्रेनिंग लेते
एक इजराइली पर्यटक का कहना है कि हमास के आंतकी इरान में ट्रेनिंग लेते हैं। उनको आधुनिक हथियार चलाने का प्रशिक्षण है। उनके पास आधुनिक हथियार हैं।
Image credits: social media
Hindi
हम हमास का खात्मा करेंगे
इतना नहीं कई लड़कियों ने तो यहां तक कहा इस वक्त हमारी जरूरत देश को है, अब हम इजराइल जा रहे हैं और जंग में उतरेंगे। हमास का खात्मा करके ही लौटेंगे।
Image credits: social media
Hindi
पुष्कर में इजराइलियों का खबाद हाउस
पुष्कर में खबाद हाउस के नाम से एक धार्मिक स्थल है जिसमें इजरायल की बड़ी मान्यता है। यह चार महीने ही खुलता है और बाकि आठ महीने बंद रहता है।