हाल ही में सचिन पायलट ने दिल्ली कैंट स्थित टेरिटोरियल आर्मी में प्रमोशन के लिए परीक्षा दी थी। इसी परीक्षा में शामिल होने के लिए गए पायलट सेना की वर्दी में नजर आए।
सोशल मीडिया पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की सेना की वर्दी पहने फोटो भी वायरल हो रही है।
सचिन पायलट ने साल 2012 में केंद्र में मंत्री रहते हुए लेफ्टिनेंट के पद पर टेरिटोरियल आर्मी ज्वाइन की थी। 2 साल पहले वह कप्तान बन गए और अब मेजर बनने के लिए परीक्षा दी है।
सचिन पायलट आर्मी का हिस्सा हैं। सेना में वालंटियर सर्विस होती है जिसमें साल में एक निश्चित समय सैनिक को नौकरी करनी होती है।
सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट खुद एयरफोर्स में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। भारत-पाक के युद्ध में भी वे शामिल रहे थे।
राजस्थान में चुनाव के बाद यदि कांग्रेस दोबारा सत्ता में आती है तो क्या सचिन पायलट का प्रमोशन होगा या फिर उन्हें सेना की परीक्षा के बाद यहां भी देनी होगी परीक्षा