लेस्बियन लड़कियों की लव स्टोरी: एक प्लेयर तो दूसरी थी कोच...रचाई शादी
Rajasthan Oct 17 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
गुरु और शिष्य का था रिश्ता...अब पति-पत्नी
यह प्रेम कहानी कबड्डी प्लेयर और कबड्डी प्लेयर की कोच की है, दोनों लड़कियों के बीच का रिश्ता गुरु और शिष्य का था। लेकिन दोनों नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया।
Image credits: social media
Hindi
फिजिकल टीचर है पति
दोनों ने शादी कर ली और अब यह परिवार राजस्थान के भरतपुर जिले में रह रहा है। पत्नी कबड्डी की प्लेयर है और पति पीटीआई यानी फिजिकल टीचर है।
Image credits: social media
Hindi
मीरा और कल्पना की अनोखी शादी
मीरा और कल्पना ने पिछले साल नवंबर में शादी की है। दोनों कई सालों से आपस में संपर्क में थे। मीरा ने अपना नाम बदलकर आरव रख लिया और आरव बनकर कल्पना से शादी की।
Image credits: social media
Hindi
मीरा लड़की थी और शौक लड़कों की तरह
मीरा लड़की थी और शौक लड़कों का रखती थी। बचपन से ही पैंट शर्ट पहनना और लड़कों की तरह शौक थे। कल्पना को कबड्डी के गुर सिखाते हुए मुलाकात हुई और लव हो गया।
Image credits: social media
Hindi
मीरा ने अपना जेंडर चेंज करवाया
मीरा ने अपना जेंडर चेंज करवाया । और उसके बाद दोनों विवाह के बंधन में बंधे। अब दोनों साथ भरतपुर जिले में ही रह रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
कल्पना कबड्डी की स्टेट लेवल की प्लेयर
कल्पना कबड्डी की स्टेट लेवल की प्लेयर है और नेशनल पर भी खेलती है ।हाल ही में दुबई में हुए कबड्डी टूर्नामेंट में भी कल्पना ने अच्छा प्रदर्शन किया है।