Hindi

इस अद्भुत शक्तिपीठ में मां खुद करती हैं अग्नि स्नान, जानें क्या है खास

Hindi

उदयपुर में अरावली की पहाड़ी पर ईडाणा माता का चमत्कारिक मंदिर

उदयपुर में अरावली की पहाड़ी पर ईडाणा माता का चमत्कारिक मंदिर है। यहां माता माह में दो से तीन बार स्वयं ही अग्नि स्नान करती हैं। कुछ देर में आग अपने आप ही शांत भी हो जाती है।

Image credits: social media
Hindi

सब कुछ स्वाहा लेकिन मां की प्रति को नहीं होता कुछ

ईडाणा माता के मंदिर में अचानक ही करीब 15 पीट ऊंची लपटें उठने लगती हैं। मंदिर चढ़ाई गई चुनरी, माला फूल, मां का शृंगार तक भस्म हो जाता है लेकिन उनकी प्रतिमा को कुछ नहीं होता।

Image credits: social media
Hindi

मां के अग्नि स्नान का कोई तय समय नहीं रहता

ईडाणा माता के अग्नि स्नान का कोई तय समय नहीं रहता है। मां के अग्नि स्नान का दर्शन करने वाले खुद को बहुत ही भाग्यशाली मानते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ईडाणा माता का मंदिर 5 हजार साल पुराना

ईडाणा माता का मंदिर 5 हजार साल पुराना बताया जाता है। इस मंदिर पर ऊपर कोई छत नहीं है और यह पहाड़ी पर स्थित है।

Image credits: social media
Hindi

भक्तों की मुराद पूरी करती हैं ईडाणा माता

मान्यता है कि ईडाणा माता भक्तों की सभी मुराद पूरी करती हैं। नवरात्रि में मां के दरबार में बड़ी संख्या में भक्तों का जमावड़ा लगता है।

Image credits: social media
Hindi

संतान प्राप्ति का आशीर्वाद लेने आते हैं भक्त

ईडाणा माता सूनी गोद भी भर देती हैं। यहां दंपती संतान प्राप्ति का आशीर्वाद लेने आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लकवा ग्रस्त मरीज भी मां के दर्शन कर हो जाता है ठीक

ईडाणा माता के मंदिर में लकवा ग्रस्त मरीजों की भीड़ लगती है। मान्यता है कि लकवा ग्रस्त मरीज मां के दर्शन-पूजन कर लेता है तो उसकी बीमारी ठीक हो जाती है।

Image credits: social media
Hindi

मुराद पूरी होने पर ईडाणा माता को त्रिशूल चढ़ाते हैं भक्त

ईडाणा माता के यहां भक्त अपनी प्रार्थना लेकर आते हैं और मुराद पूरी होने पर वे मंदिर में त्रिशूल चढ़ाते हैं। मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त  त्रिशूल चढ़ाते हैं।

Image credits: social media

पूरे ब्रह्मांड में देवी मां का पहला मंदिर, जहां मां चढ़ाई जाती हथकड़ी

सीएम गहलोत ने बताया कैसे होगा राजस्थान में टिकट का बंटवारा, यहां देखें

चुनाव में सोच समझकर खर्च करें प्रत्याशी, ईसी ने फिक्स किया रेट

राजस्थान की मीडिया में छाए हुए हैं कर्नल केसरी, जानें कौन हैं ये