राजस्थान में आचार संहिता लगने से कुछ मिनट पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग में कर्नल केसरी सिंह की सदस्य के पद पर नियुक्ति की गई है।
आर्मी बैकग्राउंड के अधिकारियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान अधीनस्थ सेवा बोर्ड जैसे संस्थानों में नियुक्ति दी गई है ताकि परीक्षा एजेंसियों की विश्वसनीयता बनी रहे।
कर्नल केसरी सिंह नागौर के मकराना इलाके के रहने वाले हैं जो 21 साल तक भारतीय सेना में कार्यरत रहे। इसके बाद उन्होंने वीआरएस लिया और अब लगातार राजनीति में सक्रिय हैं।
केसरी सिंह ने मकराना सीट से चुनाव लड़ने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात भी की थी। केसरी सिंह के बयानबाजी करते कई वीडियो भी वायरल हुए थे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा था कि कर्नल केसरी सिंह आरपीएससी सदस्य बनने के बाद न तो मुझसे मिलने आए और नहीं मेरा फोन उठा रहे हैं।