राजस्थान की मीडिया में छाए हुए हैं कर्नल केसरी, जानें कौन हैं ये
Rajasthan Oct 14 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:Our own
Hindi
colnel kesari
राजस्थान में आचार संहिता लगने से कुछ मिनट पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग में कर्नल केसरी सिंह की सदस्य के पद पर नियुक्ति की गई है।
Image credits: social media
Hindi
परीक्षा एजेंसियों की विश्वसनीयता बनाए रखने को आर्मी पर्सनल की नियुक्ति
आर्मी बैकग्राउंड के अधिकारियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान अधीनस्थ सेवा बोर्ड जैसे संस्थानों में नियुक्ति दी गई है ताकि परीक्षा एजेंसियों की विश्वसनीयता बनी रहे।
Image credits: Our own
Hindi
21 साल इंडियन आर्मी में रहने के बाद केसरी ने लिया वीआरएस
कर्नल केसरी सिंह नागौर के मकराना इलाके के रहने वाले हैं जो 21 साल तक भारतीय सेना में कार्यरत रहे। इसके बाद उन्होंने वीआरएस लिया और अब लगातार राजनीति में सक्रिय हैं।
Image credits: Our own
Hindi
मकराना से टिकट की भी डिमांड कर रहे हैं कर्नल केसरी
केसरी सिंह ने मकराना सीट से चुनाव लड़ने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात भी की थी। केसरी सिंह के बयानबाजी करते कई वीडियो भी वायरल हुए थे।
Image credits: Our own
Hindi
कर्नल केसरी न मुझसे मिलने आए, न मेरा फोन ही उठा रहे
मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा था कि कर्नल केसरी सिंह आरपीएससी सदस्य बनने के बाद न तो मुझसे मिलने आए और नहीं मेरा फोन उठा रहे हैं।