Ind vs Pak:भारत की जीत के लिए पूरे परिवार ने रखा व्रत, हवन-पूजा कर रहे
Rajasthan Oct 14 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
भारत जीत के लिए पूजा-पाठ और हवन
वनडे वर्ल्ड कप में आज मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। भारत को जिताने के लिए फैंस ने पूजा-पाठ और हवन शुरू कर दिए हैं। साथ ही व्रत भी रखे जा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
पूरा परिवार जीत के लिए हवन कर रहा
जयपुर निवासी राजकुमार चतुर्वेदी ने पूरे परिवार के साथ जीत के लिए हवन और पूजन में बैठा है। तो उन्होंने व्रत भी रखा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके लिए त्यौहा से कम नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
आज अमावस्या -मैच भारत ही जीतेगा
फैंस ने बताया कि आज अमावस्या है, तिथी के अनुसार भी हवन एवं पूजन के लिए बड़ा दिन है। इसी कारण आज सवेरे से से पूजा पाठ जारी है। आज तो भारत ही जीतेगा।
Image credits: social media
Hindi
भारत के जीत के लिए बप्पा की पूजा
दसवीं के छात्र नीतिश चैतन्य ने कहा कि आज स्कूल जाना था, लेकिन मैच की वजह वो गए नहीं। गणपति की आराधना की। बप्पा भारत को जीत दिलाएंगे। कहा कि हर शुभ कार्य से पहले गणपति पूजन जरूरी है
Image credits: social media
Hindi
दोस्तों के साथ देखेंगे मैच
नीतिश ने बताया कि आज व्रत रखा है। मैच देखने की तैयारी कर ली है। दोपहर में स्कूल के साथी घर आ रहे हैं। जयपुर समेत कई शहरों मंे इसी तरह से भावनाओं का ज्वार हिलोरे ले रहा है
Image credits: social media
Hindi
क्रिकेट के इतिहस में ऐसा पहली बार
क्रिकेट के इतिहस में ऐसा पहली बार होगा कि भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.30 लाख दर्शकों के सामने खेलेंगी। पूरा स्टेडियम दो घंटे पहले ही भर जाएगा