वनडे वर्ल्ड कप में आज मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। भारत को जिताने के लिए फैंस ने पूजा-पाठ और हवन शुरू कर दिए हैं। साथ ही व्रत भी रखे जा रहे हैं।
जयपुर निवासी राजकुमार चतुर्वेदी ने पूरे परिवार के साथ जीत के लिए हवन और पूजन में बैठा है। तो उन्होंने व्रत भी रखा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके लिए त्यौहा से कम नहीं है।
फैंस ने बताया कि आज अमावस्या है, तिथी के अनुसार भी हवन एवं पूजन के लिए बड़ा दिन है। इसी कारण आज सवेरे से से पूजा पाठ जारी है। आज तो भारत ही जीतेगा।
दसवीं के छात्र नीतिश चैतन्य ने कहा कि आज स्कूल जाना था, लेकिन मैच की वजह वो गए नहीं। गणपति की आराधना की। बप्पा भारत को जीत दिलाएंगे। कहा कि हर शुभ कार्य से पहले गणपति पूजन जरूरी है
नीतिश ने बताया कि आज व्रत रखा है। मैच देखने की तैयारी कर ली है। दोपहर में स्कूल के साथी घर आ रहे हैं। जयपुर समेत कई शहरों मंे इसी तरह से भावनाओं का ज्वार हिलोरे ले रहा है
क्रिकेट के इतिहस में ऐसा पहली बार होगा कि भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.30 लाख दर्शकों के सामने खेलेंगी। पूरा स्टेडियम दो घंटे पहले ही भर जाएगा