इजराइल से लौटी आंचल की खौफनाक आपबीती, सुनकर कांप जाएगी रूह
Rajasthan Oct 14 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पीएचडी करने इजराइल करने गई थी आंचल
राजस्थान में शेखावाटी के लक्ष्मणगढ़ इलाके की रहने वाली आंचल चौधरी इजराइल से कल ही वापस लौटी है। आंचल पीएचडी करने गई थी लेकिन युद्ध के हालातों के बीच में लौटना पड़ा।
Image credits: social media
Hindi
इजाराइल की आंखोंदेखी...
आंकल ने इजाराइल की जो आंखों देखी बताई है, जिसे सुनकर हर कोई कांप जाएगा। वह जिस हॉस्टल में वह रहती थी उसके पास ही फिलिस्तान की सीमा है। आतंकी हॉस्टल के पास पहुंच चुके थे।
Image credits: social media
Hindi
आंचल ने खुद को हॉस्टल में किया कैद
आंचल ने बताया कि आतंकियों के खौफ से खुद को हॉस्टल में ही कैद कर लिया। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चलती रही। वह बम-धमाकों की आवाज सुनती रही।
Image credits: social media
Hindi
सेना ने सभी आतंकियों को मार गिराया
आंचल ने कहा कि गनीमत कि बात यह रही कि वहां की सेना ने सभी आतंकियों को मार गिराया। भारतीय दूतावास से संपर्क करने के बाद अब आंचल सुरक्षित वापस लौटी है।
Image credits: social media
Hindi
अटैक से पहले भारतीय ऐसे होते हैं अलर्ट
आंचल का कहना है कि जहां ज्यादा डेंजर है वहां भारतीय दूतावास के अधिकारी व्हाट्सएप के जरिए कांटेक्ट कर रहे हैं। वहीं इजराइल में कहीं अटैक होने वाला होता है उससे पहले अलर्ट आ जाता है।