राजस्थान में शेखावाटी के लक्ष्मणगढ़ इलाके की रहने वाली आंचल चौधरी इजराइल से कल ही वापस लौटी है। आंचल पीएचडी करने गई थी लेकिन युद्ध के हालातों के बीच में लौटना पड़ा।
आंकल ने इजाराइल की जो आंखों देखी बताई है, जिसे सुनकर हर कोई कांप जाएगा। वह जिस हॉस्टल में वह रहती थी उसके पास ही फिलिस्तान की सीमा है। आतंकी हॉस्टल के पास पहुंच चुके थे।
आंचल ने बताया कि आतंकियों के खौफ से खुद को हॉस्टल में ही कैद कर लिया। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चलती रही। वह बम-धमाकों की आवाज सुनती रही।
आंचल ने कहा कि गनीमत कि बात यह रही कि वहां की सेना ने सभी आतंकियों को मार गिराया। भारतीय दूतावास से संपर्क करने के बाद अब आंचल सुरक्षित वापस लौटी है।
आंचल का कहना है कि जहां ज्यादा डेंजर है वहां भारतीय दूतावास के अधिकारी व्हाट्सएप के जरिए कांटेक्ट कर रहे हैं। वहीं इजराइल में कहीं अटैक होने वाला होता है उससे पहले अलर्ट आ जाता है।