मोनू मानेसर के पास वैसे तो कई लग्जरी गाड़ियां देखी गई हैं, लेकिन खास ये है कि उसके पास से पुलिस ने बुलेट प्रूफ गाड़ी भी बरामद की है।
मोनू मानेसर ने अपनी सुरक्षा के लिए कई तरह की हाईटेक गन खरीद रखी थी। कई विदेशी गन भी मोनू मानेसर के पास थीं।
गैंगस्टर मोनू मानेसर ने अपनी सुरक्षा का लेकर कई इंतजाम कर रखे थे। कभी किसी की गोली का शिकार न हो जाए इसलिए उसने बुलेट प्रूफ जैकेट भी खरीद रखी थी।
नूंह में राजस्थान के दो युवकों को गाड़ी में जिंदा जलाने के मामले में मोनू मानेसर अरेस्ट किया गया है।
अजमेर जेल में बंद मोनू मानेसर को हरियाणा की पटौदी पुलिस फरवरी महीने में दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी के मामले में पूछताछ के लिए लेकर गई
मोनू मानेसर गौ रक्षक बताता और हरियाणा और राजस्थान के मेवात इलाके में गो तस्करी को रोकने के लिए खुद का ग्रुप बनाया हुआ था।
बुलेटप्रूफ काफिले से चलता था मोनू मानेसर, सेफ्टी देख पुलिस दंग रह गई
धनकुबेर निकला ये सरकारी कर्मचारी, संपत्ति देखकर ACB दंग
कौन है ये दबंग महिला स्पर्धा चौधरी, जिनके घर पर पड़ी ED की रेड
राजस्थान में यहां हुई घी की बारिश, बाल्टी भर-भर ले गए लोग