Hindi

कौन है ये दबंग नेता स्पर्धा चौधरी, जिनके घर पर पड़ी ED की रेड...

Hindi

राजस्थान में ईडी की छापेमारी

ईडी पिछले कई दिन से राजस्थान में छापेमारी कर रही है। आज कांग्रेसी नेता और रालोपा पार्टी के नेता के ठिकाने पर रेड डाली है।

Image credits: social media
Hindi

कांग्रेस के दो नेताओं के घर भी छापे

ईडी ने कांग्रेस के दो नेताओं और रालोपा पार्टी की नेता स्पर्धा चौधरी से पूछताछ के बाद आज उनके ठिकाने पर छापे मारे जा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

कांग्रेस से बागी होकर पार्टी छोड़ी

स्पर्धा चौधरी पहले राजस्थान कांग्रेस में महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष थीं। पिछली बार पार्टी से विधायकी का टिकट मांगा तो पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वह बागी होकर पार्टी छोड़ दी।

Image credits: social media
Hindi

रालोपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष

कांग्रेस छोड़ने के बाद स्पर्धा ने रालोपा (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) पार्टी ज्वाइन कर ली। रालोपा ने महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी बना दिया।

Image credits: social media
Hindi

सांसद हनुमान बेनीवाल को स्पर्धा पर है भरोसा

स्पर्धा आरएपी के टिकट पर जयपुर की फुलेरा सीट से चुनाव लड़ीं, लेकिन फिर भी वो हार गईं। लेकिन पार्टी में उनकी छवि एक दबंग नेता की है। सांसद हनुमान बेनीवाल को उन पर भरोसा है।

Image credits: social media
Hindi

स्पर्धा चौधरी का कनेक्शन पेपर लीक केस...

 अब स्पर्धा चौधरी का कनेक्शन पेपर लीक केस से जुड़ता दिख रहा है जो बेनीवाल के लिए परेशनी बन सकता है।

Image credits: google

राजस्थान में यहां हुई घी की बारिश, बाल्टी भर-भर ले गए लोग

इजरायल-हमास युद्ध: जब इजराइली गर्ल्स लगाने लगीं जय श्रीराम के जयकारे!

जया किशोरी ने बहन के साथ शेयर की फोटो, लिख दी ऐसी बात कि लोग शॉक्ड!

इजराइल में फंसे हैं राजस्थान के इस शहर के 31 युवा, टेंशन में परिवार