कौन है ये दबंग नेता स्पर्धा चौधरी, जिनके घर पर पड़ी ED की रेड...
Rajasthan Oct 13 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
राजस्थान में ईडी की छापेमारी
ईडी पिछले कई दिन से राजस्थान में छापेमारी कर रही है। आज कांग्रेसी नेता और रालोपा पार्टी के नेता के ठिकाने पर रेड डाली है।
Image credits: social media
Hindi
कांग्रेस के दो नेताओं के घर भी छापे
ईडी ने कांग्रेस के दो नेताओं और रालोपा पार्टी की नेता स्पर्धा चौधरी से पूछताछ के बाद आज उनके ठिकाने पर छापे मारे जा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
कांग्रेस से बागी होकर पार्टी छोड़ी
स्पर्धा चौधरी पहले राजस्थान कांग्रेस में महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष थीं। पिछली बार पार्टी से विधायकी का टिकट मांगा तो पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वह बागी होकर पार्टी छोड़ दी।
Image credits: social media
Hindi
रालोपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष
कांग्रेस छोड़ने के बाद स्पर्धा ने रालोपा (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) पार्टी ज्वाइन कर ली। रालोपा ने महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी बना दिया।
Image credits: social media
Hindi
सांसद हनुमान बेनीवाल को स्पर्धा पर है भरोसा
स्पर्धा आरएपी के टिकट पर जयपुर की फुलेरा सीट से चुनाव लड़ीं, लेकिन फिर भी वो हार गईं। लेकिन पार्टी में उनकी छवि एक दबंग नेता की है। सांसद हनुमान बेनीवाल को उन पर भरोसा है।
Image credits: social media
Hindi
स्पर्धा चौधरी का कनेक्शन पेपर लीक केस...
अब स्पर्धा चौधरी का कनेक्शन पेपर लीक केस से जुड़ता दिख रहा है जो बेनीवाल के लिए परेशनी बन सकता है।