Hindi

जया किशोरी ने बहन के साथ शेयर की फोटो, लिख दी ऐसी बात कि लोग शॉक्ड!

Hindi

वायरल हुई दोनों बहनों की फोटो

सोशल मीडिया पर पहली बार कथावाचक जया किशोरी ने अपनी छोटी बहन चेतना शर्मा के साथ फोटो अपलोड किया है। यह फोटो अपलोड होने के बाद लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी ने प्रोफाइल पर लिखी गजब बात

आपको बता दे कि जया किशोरी की बहन चेतना शर्मा है। इस फोटो के साथ जया किशोरी ने अपनी प्रोफाइल पर लिखा है। कहीं से लगता है कि मैं इसकी बड़ी बहन हूं।

Image credits: social media
Hindi

इंडियन और वेस्टर्न गाना गाती हैं जया की बहन

बता दें कि चेतना शर्मा अपनी बहन जया किशोरी की तरह ही गाने का शौक रखती है हालांकि उसे भजन कम बाल की इंडियन और वेस्टर्न गाने का शौक ज्यादा है।

Image credits: social media
Hindi

दोनों बहन एक जैसे आउटफिट में

चेतना शर्मा अपने पिता के साथ बहन की कथाओं में भी जाती है। सोशल मीडिया पर अपलोड फोटो में दोनों बहन एक जैसे आउटफिट में नजर आती हैं।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी बचपन से ही कर रहीं कथा

 जया किशोरी को बचपन से ही कथाओं का शौक था। जब से वह समझदार हुई तब से सत्संग और कीर्तन में जाती थी। धीरे-धीरे गुरुओं के सानिध्य में उन्होंने खुद ने भी कथाएं करना शुरू कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान में जन्म...लेकिन रहते बंगाल में

जया किशोरी का जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ है। यहीं उनकी बहन चेतना का बर्थ हुआ है। लेकिन वर्तमान में उनके माता-पिता कोलकाता शहर में रहते हैं।

Image credits: social media

इजराइल में फंसे हैं राजस्थान के इस शहर के 31 युवा, टेंशन में परिवार

राजस्थान से है महानायक अमिताभ बच्चन का गहरा नाता, यहां देखें

कौन हैं ये कलेक्टर, अपने एक आदेश से राजस्थान चुनाव में मचा दिया हड़कंप

जानें कौन से छात्रनेता इसबार कर सकते हैं कॉलेज से सत्ता तक का सफर