महानायक अमिताभ बच्चन कई बार फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान आ चुके हैं। यहां से उनकी कई यादें जुड़ी हैं।
कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस दौरान डॉक्टरों की जिस टीम ने उनका इलाज किया था उनमें जयपुर के एक डॉक्टर भी शामिल थे।
अमिताभ बच्चन का जयपुर से बरसों पुराना नाता है। कूली फिल्म की शूटिंग के दौरन अमिताभ बच्चन को पेट में चोट लग गई थी। उस समय जयपुर के डॉ. सुधीर भंडारी ने इलाज में बड़ी भूमिका निभाई थी।
अमिताभ बच्चन की शुरुआती दौर की फिल्म रेशमा और शेरा में अमिताभ बच्चन ने एक राजस्थानी युवक की भूमिका निभाई थी। हालांकि उसमें वह लीड रोल में नहीं थे।
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के भी कई गीत राजस्थान में फिल्माए गए थे। राजस्थान मेंं शूटिंग के दौरान बिग बी का कई बार राजस्थान आना हुआ है।
अमिताभ के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन की कबड्डी लीग में 'पिंक पैंथर' जयपुर की ही टीम है। ऐसे में कबड्डी लीग में बेटे की टीम को सपोर्ट करने बिग बी परिवार के साथ मैच देखने भी आए थे।