राजस्थान से है महानायक अमिताभ बच्चन का गहरा नाता, यहां देखें
Rajasthan Oct 11 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
राजस्थान में कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं बिग बी
महानायक अमिताभ बच्चन कई बार फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान आ चुके हैं। यहां से उनकी कई यादें जुड़ी हैं।
Image credits: social media
Hindi
कुली फिल्म में घायल अमिताभ को नया जीवन देने में भी राजस्थान का हाथ
कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस दौरान डॉक्टरों की जिस टीम ने उनका इलाज किया था उनमें जयपुर के एक डॉक्टर भी शामिल थे।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर के डॉक्टर सुधीर भंडारी ने किया था महानायक का इलाज
अमिताभ बच्चन का जयपुर से बरसों पुराना नाता है। कूली फिल्म की शूटिंग के दौरन अमिताभ बच्चन को पेट में चोट लग गई थी। उस समय जयपुर के डॉ. सुधीर भंडारी ने इलाज में बड़ी भूमिका निभाई थी।
Image credits: social media
Hindi
फिल्म रेशमा और शेरा में राजस्थानी लुक में दिखे थे अमिताभ
अमिताभ बच्चन की शुरुआती दौर की फिल्म रेशमा और शेरा में अमिताभ बच्चन ने एक राजस्थानी युवक की भूमिका निभाई थी। हालांकि उसमें वह लीड रोल में नहीं थे।
Image credits: social media
Hindi
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग में भी राजस्थान आए थे बिग बी
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के भी कई गीत राजस्थान में फिल्माए गए थे। राजस्थान मेंं शूटिंग के दौरान बिग बी का कई बार राजस्थान आना हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
अमिताभ के बेटे अभिषेक की कबड्डी टीम पिंक पैंथर भी जयपुर की ही टाम
अमिताभ के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन की कबड्डी लीग में 'पिंक पैंथर' जयपुर की ही टीम है। ऐसे में कबड्डी लीग में बेटे की टीम को सपोर्ट करने बिग बी परिवार के साथ मैच देखने भी आए थे।