Rajasthan

कौन हैं ये कलेक्टर, अपने एक आदेश से राजस्थान चुनाव में मचा दिया हड़कंप

Image credits: social media

राजस्थन में लाउडस्पीकर पर बैन

राजस्थान में इन दिनों विधानसभा चुनाव का माहौल चल रहा है। इस बीच हनुमानगढ़ जिले की कलेक्टर रुक्मिणी रायर ने लाउडस्पीकर पर बैन लगा दिया है। आदेश के बाद वो सुर्खियों में आ गईं।

Image credits: social media

असफलता से सीख लेकर बनी आईएएस अफसर

रुक्मिणी रायर वह कलेक्टर हैं जो छठी क्लास में ही फेल हो गई थीं, लेकिन इस असफलता से उन्होंने सीख ली और आज कलेक्टर के पद पर हैं।

Image credits: social media

मास्टर डिग्री में गोल्ड मेडल हैं रुक्मिणी

पंजाब में 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए मुंबई चली गई। जिन्होंने मास्टर डिग्री में गोल्ड मेडल भी हासिल।

Image credits: social media

पहले ही प्रयास में इंडिया में दूसरी रैंक

पढ़ाई के बाद रुक्मिणी कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी और इसी दौरान यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं। कड़ी मेहनत की दम पर वो पहले ही प्रयास में इंडिया में दूसरी रैंक हासिल की।

Image credits: social media

रुक्मिणी ने बताए सफलता के मंत्र

रुक्मिणी कहती है कि यदि हम कुछ करने का सोच लेते हैं तो हमारा सेल्फ कॉन्फिडेंस अपने आप ही मजबूत हो जाता है बस हमें जरूरत होती है तो उसे सही तरह से काम में लेने की।

Image credits: google

रुक्मणि रायर का जन्म चंडीगढ़ में

रुक्मणि रायर का जन्म चंडीगढ़ में सेवानिवृत डिप्यूटी डिस्ट्रिक अटॉर्नी होशियारपुर बलजिंदर सिंह के यहां हुआ था। घर में शुरू से ही पढ़ाई का माहौल था। 

Image credits: google