Hindi

कौन है यह लड़की, जिसे मिला पहला यंग पेस्ट्री शेफ ऑफ द ईयर का खिताब

Hindi

यंग पेस्ट्री शेफ ऑफ द ईयर का खिताब

कुछ दिन पहले मुंबई में ताज लैंड्स में आयोजित हुए यंग पेस्ट्री शेफ ऑफ द ईयर का खिताब तेजस्वी चंदेला को मिला है। यह खिताब पहली बार ही किसी शेफ को मिला है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान की रहने वाली हं तेजस्वी

तेजस्वी को यह खिताब मिलने के बाद राजस्थान का नाम भी चर्चा में है क्योंकि तेजस्वी राजस्थान की ही रहने वाली हैं।

Image credits: social media
Hindi

तेजस्वी वर्ल्ड के अलग-अलग देश में जा चुकी

केवल इंडिया ही नहीं तेजस्वी वर्ल्ड के अलग-अलग देश में आयोजित हुए कुकिंग कंपटीशन में हिस्सा ले चुकी है और कई खिताब भी जीत चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

तेजस्वी के लाखों फॉलोअर्स...

सोशल मीडिया पर भी तेजस्वी के लाखों फॉलोअर्स है। तेजस्वी राजस्थान के पारंपरिक फूड आइटम्स बनाती है और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

इस कैटेगरी का अवार्ड पहली बार

तेजस्वी का कहना है कि मुझे बहुत ही खुशी है कि इस कैटेगरी का अवार्ड पहली बार ही शुरू हुआ है और यह अवार्ड मैंने ही जीता है। यह अवार्ड जितना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है।

Image credits: social media
Hindi

'भारतीय मिठाइयों को मॉडिफाइड करूंगी'

तेजस्वी ने कहा मैं अपनी पेस्ट्री को सबसे खास बनाने के लिए लगातार  काम जारी रखेगी। इसके अलावा भारतीय मिठाइयों को मॉडिफाइड कर या फिर उन में बदलाव कर उन्हें वर्ल्ड में फेमस करूंगी।

Image credits: google

कौन हैं सांसद बालकनाथ: क्यों कहते राजस्थान का योगी...CM बनने की चर्चा

कौन हैं कांग्रेस के मंत्री जी...जो खुद को बता रहे भगवान राम का वंशज..

यहां बनी दुनिया की सबसे बड़ी रोटी, वजन 171 किलो...जानें क्या है खास

राजस्थान में कांग्रेस-भाजपा का गणित बिगाड़ेंगे छोटे दल, यहां देखें