राजस्थान के भीलवाड़ा में बीजेपी जिला प्रवक्ता राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी की ओर से विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनवाई गई।
भीलवाड़ी में बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी रोटी को बनाने के लिए 21 कारीगर लगे थे।
भीलवाड़ा में 11.15 x 11.15 फीट के तवे पर रोटी बनाई गई थी। इस रोटी को बनाने के दौरान बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे।
विश्व की सबसे बड़ी विशालकाय रोटी बनाने में कुल 110 किलो गेहूं के आटे के साथ ही 10 किलो मैदा और 10 किलो देसी घी लगा।
2000 ईटों पर शुद्ध मिट्टी का लेप लगाकर और 1000 किलो कोयले से एक बड़ी चूल्हा बनाया गया था। इसी चूल्हे पर यह अद्भुत रोटी बनाई गई थी।
इससे पहले गुजरात के जामनगर में 145 किलो की रोटी बनाने का रिकॉर्ड पहले से दर्ज था। अब इससे बड़ी रोटी भीलवाड़ा जिले में बनाई गई है।
राजस्थान में कांग्रेस-भाजपा का गणित बिगाड़ेंगे छोटे दल, यहां देखें
कौन हैं वो 7 सांसद, जिन्हें BJP राजस्थान में लड़ा रही विधायक का चुनाव
चुनाव की तारीख के साथ सीएम गहलोत ने की ये 10 बड़ी घोषणाएं
'भारत का ये होटल दुनियाभर में क्यों नंबर-1', स्वागत देख कहेंगे हम राजा