Hindi

यहां बनी दुनिया की सबसे बड़ी रोटी, वजन 171 किलो...जानें क्या है खास

Hindi

भीलवाड़ा में बनवाई गई विश्व की सबसे बड़ी रोटी

राजस्थान के भीलवाड़ा में बीजेपी जिला प्रवक्ता राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी की ओर से  विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनवाई गई।

Image credits: social media
Hindi

21 कारीगरों ने मिलकर बनाई ये अनोखी रोटी

भीलवाड़ी में बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी रोटी को बनाने के लिए 21 कारीगर लगे थे। 

Image credits: social media
Hindi

11.15 x 11.15 फीट के तवे पर बनाई गई रोटी

भीलवाड़ा में 11.15 x 11.15 फीट के तवे पर रोटी बनाई गई थी। इस रोटी को बनाने के दौरान बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे।

Image credits: social media
Hindi

एक रोटी बनाने में लगा इतना औटा और मैदा

विश्व  की सबसे बड़ी विशालकाय रोटी बनाने में कुल 110 किलो गेहूं के आटे के साथ ही 10 किलो मैदा और 10 किलो देसी घी लगा।

Image credits: social media
Hindi

2000 ईटों से तैयार चूल्हे पर बनाई गई अद्भुत रोटी

2000 ईटों पर शुद्ध मिट्टी का लेप लगाकर और 1000 किलो कोयले से एक बड़ी चूल्हा बनाया गया था। इसी चूल्हे पर यह अद्भुत रोटी बनाई गई थी।

Image credits: social media
Hindi

पहले भी बनी है गुजरात में 145 किलो की रोटी

इससे पहले गुजरात के जामनगर में 145 किलो की रोटी बनाने का रिकॉर्ड पहले से दर्ज था। अब इससे बड़ी रोटी भीलवाड़ा जिले में बनाई गई है।

Image credits: social media

राजस्थान में कांग्रेस-भाजपा का गणित बिगाड़ेंगे छोटे दल, यहां देखें

कौन हैं वो 7 सांसद, जिन्हें BJP राजस्थान में लड़ा रही विधायक का चुनाव

चुनाव की तारीख के साथ सीएम गहलोत ने की ये 10 बड़ी घोषणाएं

'भारत का ये होटल दुनियाभर में क्यों नंबर-1', स्वागत देख कहेंगे हम राजा