Hindi

'भारत का ये होटल दुनियाभर में क्यों नंबर-1', स्वागत देख कहेंगे हम राजा

Hindi

हर कोई इन होटल में ठहरना चाहता

राजस्थान की राजशाही होटल पूरी दुनियाभर में फेमस हैं। जब भी राजस्थान में कोई पर्यटक भी घूमने आता है तो हर कोई इन स्टार होटल में ठहरना चाहता है।

Image credits: social media
Hindi

राजशाही तरीके से की जाती है मान मनुहार

यहां के होटल में उसकी राजशाही तरीके से इस कदर मान मनुहार की जाती है कि यहां उसे एहसास ही नहीं हो पता कि वह किसी दूसरे देश में प्रदेश में आया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

उम्मेद पैलेस को रिडर्स चॉइस अवार्ड

हाल ही में न्यूयॉर्क की कोंडे नास्ट मैगजीन की तरफ से राजस्थान की होटल उम्मेद पैलेस को रिडर्स चॉइस अवार्ड की किताब से नवाजा गया है।

Image credits: social media
Hindi

उम्मेद पैलेस को 100 में से 98.7 अंक मिले

होटल उम्मेद पैलेस को 100 में से 98.7 अंक मिले हैं। इससे पहले पिछले साल भी होटल उम्मीद पैलेस को यह किताब मिल चुका है।

Image credits: social media
Hindi

10 होटल्स में शामिल

महज इतना ही नहीं राजस्थान की होटल लीला पैलेस, होटल ताज लेक पैलेस को भी मैगजीन ने टॉप 10 होटल्स में शामिल किया है।

Image credits: social media
Hindi

एक दिन का किराया लाखों रुपए

इन सभी होटलों का एक दिन का किराया लाखों रुपए है। यह सभी होटल कई शाही शादियों के गवाह भी बन चुके हैं इसके अलावा इन होटल में करोड़ों रुपए की शादी अभी आयोजित होती हैं।

Image credits: social media

कौन हैं एथलीट अविनाश जिनका राजस्थान से है गहरा कनेक्शन, यहां देखें

हनुमत कथा में विद्वानों के लिए ये क्या कह गए बागेश्वर बाबा, यहां देखें

काले रंग से घबराईं गहलोत की ये मंत्री, रैली में बवाल, ये है मामला

600cr. की बर्थडे पार्टी, न नेता-न हीरो, फिर सेलीब्रेशन करने वाला कौन?